{"_id":"68c6c309e5631b8ba7091a87","slug":"budget-for-parking-and-footpath-shimla-news-c-19-sml1002-601707-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: राजधानी में खेल मैदान, फुटपाथ, पार्किंग बनाने के लिए बजट जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: राजधानी में खेल मैदान, फुटपाथ, पार्किंग बनाने के लिए बजट जारी
विज्ञापन

विज्ञापन
सरकार ने नगर निगम को जारी किए दस करोड़, शहरवासियों को जल्द मिलने लगेगी इनकी सुविधा
स्मार्ट सिटी मिशन से कार्टरोड समेत कई सड़कों पर नहीं बने हैं फुटपाथ, अब मिलेगी राहत
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। राजधानी में नए खेल मैदान, सड़कों के किनारे पक्के फुटपाथ और वार्डाें में नई पार्किंग बनाने का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए सरकार ने नगर निगम को 10 करोड़ रुपये जारी किए हैं। नगर निगम अब जल्द ही इनके निर्माणकार्य शुरू करने जा रहा है।
सरकार की ओर से जारी किया गया यह बजट इन्हीं तीन कामों पर खर्च किया जा सकेगा। नगर निगम के अनुसार शहर के कई वार्डाें में खेल मैदान बनाने को लेकर पार्षदों से प्रस्ताव आए हैं। इन्हें कुछ महीने पहले शहरी विकास विभाग को भी भेजा गया है। पहले चरण में दस नए खेल मैदान बनाने की योजना है। इसके अलावा शहर में कई सड़कें ऐसी हैं जिनके किनारे स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पक्के फुटपाथ नहीं बन पाए हैं। नगर निगम ने कार्टरोड समेत शहर की कई ऐसी सड़कें चिह्नित भी की हैं। अब जल्द ही यहां फुटपाथ बनाने का काम शुरू होगा। इसके अलावा वार्डाें में छोटी-छोटी पार्किंग बनाने की भी योजना है। नगर निगम के अनुसार सरकार से आने वाले दिनों में भी इन कामों के लिए और बजट जारी हो सकता है।
नगर निगम आयुक्त भूपेंद्र अत्री ने कहा कि सरकार से पार्किंग, खेल मैदान और फुटपाथ बनाने के लिए दस करोड़ रुपये का बजट जारी हो गया है। नगर निगम जल्द ही इनका काम शुरू कर देगा।
इंद्रनगर में बनेगी पार्किंग, मज्याठ में सड़क
नगर निगम अपने बजट से भी शहर के कई वार्डाें में विकास कार्य करने जा रहा है। अपर ढली वार्ड के इंद्रनगर में बेक्टा निवास में दूसरे चरण में 8.51 लाख रुपये से पार्किंग का निर्माण होगा। मज्याठ में भी नालागढ़ सड़क से ब्रह्मी देवी निवास तक सड़क का काम पूरा होगा। इसी महीने से इनका काम शुरू करने की तैयारी है।

Trending Videos
स्मार्ट सिटी मिशन से कार्टरोड समेत कई सड़कों पर नहीं बने हैं फुटपाथ, अब मिलेगी राहत
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। राजधानी में नए खेल मैदान, सड़कों के किनारे पक्के फुटपाथ और वार्डाें में नई पार्किंग बनाने का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए सरकार ने नगर निगम को 10 करोड़ रुपये जारी किए हैं। नगर निगम अब जल्द ही इनके निर्माणकार्य शुरू करने जा रहा है।
सरकार की ओर से जारी किया गया यह बजट इन्हीं तीन कामों पर खर्च किया जा सकेगा। नगर निगम के अनुसार शहर के कई वार्डाें में खेल मैदान बनाने को लेकर पार्षदों से प्रस्ताव आए हैं। इन्हें कुछ महीने पहले शहरी विकास विभाग को भी भेजा गया है। पहले चरण में दस नए खेल मैदान बनाने की योजना है। इसके अलावा शहर में कई सड़कें ऐसी हैं जिनके किनारे स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पक्के फुटपाथ नहीं बन पाए हैं। नगर निगम ने कार्टरोड समेत शहर की कई ऐसी सड़कें चिह्नित भी की हैं। अब जल्द ही यहां फुटपाथ बनाने का काम शुरू होगा। इसके अलावा वार्डाें में छोटी-छोटी पार्किंग बनाने की भी योजना है। नगर निगम के अनुसार सरकार से आने वाले दिनों में भी इन कामों के लिए और बजट जारी हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर निगम आयुक्त भूपेंद्र अत्री ने कहा कि सरकार से पार्किंग, खेल मैदान और फुटपाथ बनाने के लिए दस करोड़ रुपये का बजट जारी हो गया है। नगर निगम जल्द ही इनका काम शुरू कर देगा।
इंद्रनगर में बनेगी पार्किंग, मज्याठ में सड़क
नगर निगम अपने बजट से भी शहर के कई वार्डाें में विकास कार्य करने जा रहा है। अपर ढली वार्ड के इंद्रनगर में बेक्टा निवास में दूसरे चरण में 8.51 लाख रुपये से पार्किंग का निर्माण होगा। मज्याठ में भी नालागढ़ सड़क से ब्रह्मी देवी निवास तक सड़क का काम पूरा होगा। इसी महीने से इनका काम शुरू करने की तैयारी है।