{"_id":"643c0310d3ee7659bb0038d3","slug":"delhi-to-gaggal-spicejet-flight-hit-by-bird-safe-landing-at-airport-2023-04-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"SpiceJet: दिल्ली से गगल आ रहे स्पाइस जेट विमान से टकराया पक्षी, करवाई सुरक्षित लैंडिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
SpiceJet: दिल्ली से गगल आ रहे स्पाइस जेट विमान से टकराया पक्षी, करवाई सुरक्षित लैंडिंग
संवाद न्यूज एजेंसी, गगल (कांगड़ा)
Published by: अरविन्द ठाकुर
Updated Sun, 16 Apr 2023 08:01 PM IST
विज्ञापन
सार
दिल्ली से गगल एयरपोर्ट के लिए सुबह 11 बजे स्पाइस जेट की उड़ान आ रही थी। विमान जब गगल एयरपोर्ट से करीब आठ किलोमीटर पीछे था, तभी उससे एक पक्षी टकरा गया।

गगल एयरपोर्ट में विमान की लैंडिंग कराई गई।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी दिल्ली से कांगड़ा स्थित गगल एयरपोर्ट के लिए रविवार सुबह 11 बजे आ रहे स्पाइस जेट के विमान के साथ एक पक्षी टकरा गया, लेकिन पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान की सुरक्षित लैंडिंग करवाई। हालांकि पक्षी के टकराने से विमान को ज्यादा नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन विमान गगल से दिल्ली के लिए वापसी की उड़ान नहीं भर सका। दिल्ली जाने वाली सवारियों स्पाइस जेट की दूसरी उड़ान में गईं।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार दिल्ली से गगल एयरपोर्ट के लिए सुबह 11 बजे स्पाइस जेट की उड़ान आ रही थी। विमान जब गगल एयरपोर्ट से करीब आठ किलोमीटर पीछे था, तभी उससे एक पक्षी टकरा गया। पक्षी के टकराने के कारण विमान को कुछ नुकसान पहुंचा है। पक्षी टकराने का एहसास होते ही पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान की सफल लैंडिंग गगल एयरपोर्ट में करवाई। बताया जा रहा है कि विमान में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
गगल एयरपोर्ट पर मरम्मत करवाने के बाद ही अब विमान दिल्ली जा सकेगा। गगल एयरपोर्ट के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि विमान से पक्षी टकराने के कारण उसका एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। इस कारण विमान दिल्ली नहीं जा सका है। उन्होंने बताया कि पहले भी तीन-चार बार विमान से पक्षी टकरा चुके हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि एयरपोर्ट के आसपास के इलाकों में खुले में मीट-मुर्गे का कचरन्या अवशेष फेंकने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
प्रशासन को भेजा कार्रवाई के लिए पत्र : धीरेंद्र
गगल एयरपोर्ट के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि गत दिनों एयरपोर्ट अथॉरिटी की जिला प्रशासन, पंचायत प्रतिनिधियों के साथ एयरपोर्ट एनवायरनमेंट मैनेजमेंट कमेटी के साथ बैठक हुई थी, जिसमें एयरपोर्ट के आसपास क्षेत्रों में खुले में मांस या मुर्गों के अवशेष न फेंकने के लिए आग्रह किया गया था, ताकि इन अवशेषों को खाने के लिए उड़ने वाले पक्षी विमानों से न टकराएं। पता चला है कि प्रशासन ने ऐसी 25 से 30 दुकानों को भी चिह्नित किया था, लेकिन आगे क्या कार्रवाई हुई, इसकी प्रशासन से जानकारी नहीं मिली। कुछ दिन पहले भी उपायुक्त और एसडीएम को दोबारा इस बारे में पत्र भेजा गया है।