सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   himachal Assembly session: CM said that construction work of Bhangwar-Kangra Fourlane will start from November

विधानसभा सत्र: सीएम बोले- भंगवार-कांगड़ा फोरलेन का नवंबर से शुरू होगा निर्माण कार्य

अमर उजाला नेटवर्क, शिमला Published by: Krishan Singh Updated Fri, 06 Aug 2021 06:20 PM IST
सार

 विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक सुखविंद्र सुक्खू ने फोरलेन की वर्तमान स्थिति का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि इस एनएच का प्रदेश की 70 फीसदी जनता प्रयोग कर रही है। 52 विधानसभा क्षेत्रों और नौ जिलों के लोग इस सड़क मार्ग से जुड़े हैं। 

विज्ञापन
himachal Assembly session: CM said that construction work of Bhangwar-Kangra Fourlane will start from November
 मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि शिमला-मटौर नेशनल हाईवे-88 को ट्रैफिक लोड के हिसाब से कहीं टू और कहीं फोरलेन बनाया जाएगा। छह पैकेज में इसका निर्माण होगा। भंगवार-कांगड़ा फोरलेन का नवंबर से निर्माण कार्य शुरू होगा। दो वर्ष में 1323 करोड़ से 18 किलोमीटर फोरलेन तैयार होगा। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक सुखविंद्र सुक्खू ने फोरलेन की वर्तमान स्थिति का मामला उठाया।

Trending Videos


उन्होंने कहा कि इस एनएच का प्रदेश की 70 फीसदी जनता इस्तेमाल कर रही है। 52 विधानसभा क्षेत्रों और नौ जिलों के लोग इस सड़क मार्ग से जुड़े हैं। जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि इस सड़क को भारत सरकार ने वर्ष 2016 में स्वीकृति दी थी। सड़क की लंबाई 223.700 किलोमीटर है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 2018 में इसकी आधारशिला रखी थी। सरकार ने हमेशा इस सड़क को फोरलेन की मांग रखी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस पर स्टडी होने के बाद तय किया गया कि जहां ट्रैफिक अधिक है, वहां फोरलेन और जहां ट्रैफिक कम है वहां टू लेन बनाया जाएगा। फोरलेन के कुछ पैरामीटर तय हैं। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ट्रैफिक के हिसाब से फैसला लेता है। बीते दिनों केंद्रीय मंत्री गडकरी हिमाचल प्रदेश आए थे, तब भी सरकार ने फोरलेन ही बनाने का मामला उठाया था।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में फोरलेन बनाने के लिए काम अधिक रहता है। भू अधिग्रहण और पहाड़ों को संभालना महंगा साबित होता है। ऐसे में वर्तमान सड़क से हटकर एक अलग लेन बनाने पर भी विचार जारी है। विधायक सुक्खू ने कहा कि शालाघाट से नौणी चौक बिलासपुर तक ट्रैफिक बहुत अधिक है। सीमेंट उद्योगों के चलते यहां फोरलेन का ही निर्माण होना चाहिए। विधायक पवन काजल ने फोरलेन के चलते विस्थापित होने वाले परिवारों की दुहाई देते हुए सड़क को अलग जगह से बनाने की मांग उठाई।

 

साइबर अपराधियों ने तीन साल में हिमाचलियों से ठगे 2.43 करोड़

हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन साल में साइबर अपराधियों ने प्रदेश वासियों से करीब 2.43 करोड़ की ठगी की है। इस दौरान साइबर क्राइम के 243 मामले दर्ज किए गए हैं। यह जानकारी मुख्यमंत्री ने विधायक रमेश चंद ध्वाला के सवाल के लिखित जवाब में दी है। बताया गया है कि 1 जुलाई 2018 से 30 जुलाई 2021 के बीच हुए इन अपराधों में 93 मामलों में दोषियों को पकड़ा गया है और 79 मामलों में न्यायालय में चालान पेश किए गए हैं। बद्दी में 15, बिलासपुर 8, चंबा 6, हमीरपुर 14, कांगड़ा 22, किन्नौर दो, कुल्लू 28, मंडी 27, शिमला 31, सिरमौर 38 और साइबर पुलिस थाने में 19 मामले दर्ज किए गए हैं। 
 
   मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि लारजी में निर्माणाधीन जल क्रीड़ा केंद्र प्रदेश का नया पिकनिक स्पॉट बनेगा। बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी के सवाल पर मुख्यमंत्री ने बताया कि कोविड 19 के चलते इसका काम प्रभावित हुआ है। जल्द इसे तैयार कर लिया जाएगा। नई राहें नई मंजिलें योजना के तहत 10.21 करोड़ रुपये की धनराशि इस केंद्र के लिए स्वीकृत की गई है। बिजली बोर्ड को वाटर स्पोर्ट्स के लिए 6.99 करोड़ रुपये जारी किए हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed