सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal Board of Technical Education: PAT on May 17, LEET entrance exam on May 24, schedule released

हिमाचल तकनीकी शिक्षा बोर्ड: पैट और लीट का शेड्यूल जारी, जानें आवेदन-फीस जमा करने की तिथि

अमर उजाला ब्यूरो, धर्मशाला। Published by: Krishan Singh Updated Sat, 17 Jan 2026 01:01 PM IST
विज्ञापन
सार

 तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2026 के लिए बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा (पैट) और लेटरल एंट्री एंट्रेंस टेस्ट (लीट) का शेड्यूल जारी कर दिया है। 

Himachal Board of Technical Education: PAT on May 17, LEET entrance exam on May 24, schedule released
हिमाचल तकनीकी शिक्षा बोर्ड - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2026 के लिए बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा (पैट) और लेटरल एंट्री एंट्रेंस टेस्ट (लीट) का शेड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड ने राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय परीक्षाओं के साथ टकराव से बचने के लिए चार महीने पहले ही तिथियां जारी कर दी हैं। शेड्यूल के अनुसार प्रदेश के राजकीय एवं निजी बहुतकनीकी संस्थानों के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए पैट का आयोजन 17 मई को सुबह 10:जे से दोपहर 1:00 बजे तक किया जाएगा। तृतीय सेमेस्टर में सीधे प्रवेश के लिए लीट 24 मई को सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक होगा।

Trending Videos

ऑनलाइन प्रवेश फार्म मार्च-अप्रैल में
इन प्रवेश परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने की प्रक्रिया मार्च और अप्रैल माह में शुरू होगी। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो 10वीं, 12वीं और आईटीआई पास अभ्यर्थी इन परीक्षाओं में भाग ले सकेंगे। विशेष रूप से जो छात्र इस वर्ष अपनी बोर्ड परीक्षाएं दे रहे हैं, वे भी प्रोविजनल आधार पर आवेदन करने के पात्र होंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

पैट 600 और लीट 400 अंकों का होगा
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षाओं में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे और नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। पैट की परीक्षा कुल 600 अंकों की होगी, जिसमें 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें गणित और भौतिक विज्ञान के 50-50, रसायन विज्ञान के 30 और अंग्रेजी के 20 प्रश्न शामिल होंगे। लीट परीक्षा 400 अंकों की होगी। इसमें 100 प्रश्न होंगे। इसमें गणित, भौतिकी, रसायन और सामान्य विज्ञान से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे। दोनों परीक्षाओं में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।

हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2026 में आयोजित करवाई जाने वाली पैट और लीट की प्रवेश परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। प्रथम और तृतीय वर्ष में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी मार्च और अप्रैल में आवेदन कर सकेंगे, जिसके लिए अलग से सूचना जारी की जाएगी। - अशोक पाठक, सचिव हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed