{"_id":"6975c2a79a51df5db00bd562","slug":"himachal-wrestler-from-churah-chamba-is-taking-an-ice-bath-in-minus-four-degree-temperature-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"हिमाचल: ठंडे पानी से हाथ लगाने से डर रहे लोग, लेकिन चुराह के सुमित माइनस चार ड्रिग्री में ले रहे आइस बाथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिमाचल: ठंडे पानी से हाथ लगाने से डर रहे लोग, लेकिन चुराह के सुमित माइनस चार ड्रिग्री में ले रहे आइस बाथ
संवाद न्यूज एजेंसी, चंबा।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:45 PM IST
विज्ञापन
सार
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के सुमित ठाकुर माइनस चार डिग्री तापमान में आइस बाथ ले रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर...
आइस बाथ लेते हुए चुराह के युवा पहलवान सुमित ठाकुर
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
चुराह के युवा पहलवान सुमित ठाकुर ने कड़ाके की ठंड और माइनस चार डिग्री तापमान में आइस बाथ लेकर सभी को हैरान कर दिया। फिटनेस और मानसिक मजबूती के लिए उन्होंने बर्फीले पानी में आइस बाथ लिया, जो उनकी साहस और अनुशासन की शानदार मिसाल है।
Trending Videos
सुमित ठाकुर ने बताया कि आइस बाथ लेने से उनकी मांसपेशियों को आराम मिलता है और मानसिक तनाव भी कम होता है। उन्होंने कहा कि वह अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए नियमित रूप से आइस बाथ लेते हैं। सुमित ठाकुर की इस साहसिक कदम की प्रशंसा स्थानीय लोगों ने की है। लोगों ने कहा कि सुमित ठाकुर की इस तरह की साहसिक कदम से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन