{"_id":"6974b3780517cfe7560b21e9","slug":"life-in-churah-disrupted-villagers-confined-to-their-homes-chamba-news-c-88-1-ssml1004-172864-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: चुराह में जनजीवन अस्त-व्यस्त, ग्रामीण घरों में कैद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: चुराह में जनजीवन अस्त-व्यस्त, ग्रामीण घरों में कैद
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Sun, 25 Jan 2026 06:24 AM IST
विज्ञापन
चुराह में घरों से बर्फ हटाती महिला। संवाद
विज्ञापन
उपमंडल की टेपा पंचायत के हैल गांव में तीन फीट बर्फबारी
संवाद न्यूज एजेंसी
चंबा। चुराह उपमंडल की अति दुर्गम ग्राम पंचायत टेपा के हैल गांव में करीब तीन फीट बर्फबारी होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बर्फबारी के कारण ग्रामीण घरों में कैद हो गए हैं। क्षेत्र में बिजली तीन दिन से ठप है और 2 दिन से जियो का नेटवर्क भी गायब है। बैरागढ़ देवीकोठी टेपा मार्ग भी बंद है। इस कारण पंचायत के टेपा, हैल चंडरू, गुवाड़ी, पिशोगा, डेरा, बाहला और द्रढोगा सहित कुल आठ गांवों की 5 हजार आबादी प्रभावित हुई है।
क्षेत्र में बिजली, सिग्नल की समस्या के चलते लोगों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और मोबाइल फोन महज शोपीस बने हुए हैं। लोगों ने चुराह प्रशासन से क्षेत्र में पटरी से उतरी व्यवस्थाओं को सुचारू करने की मांग उठाई है।
ग्रामीणों में विजय कुमार, संजीव कुमार, कपिल कुमार, योगराज, नरेश कुमार, प्रमोद कुमार ने बताया कि बर्फबारी के कारण उनके घरों की छतें बर्फ से ढक गई हैं। इस कारण उन्हें घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। बिजली और नेटवर्क की व्यवस्था भी पटरी से उतर चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि पहली बर्फबारी ने प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है। उधर, जिलाधीश चंबा मुकेश रेपसवाल ने बताया कि जिला में पटरी से उतरी सेवाओं को सुचारू करने के लिए विभागीय टीमें मैदान में उतर चुकी हैं। जल्द सेवाओं को सुचारू करवा दिया जाएगा।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
चंबा। चुराह उपमंडल की अति दुर्गम ग्राम पंचायत टेपा के हैल गांव में करीब तीन फीट बर्फबारी होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बर्फबारी के कारण ग्रामीण घरों में कैद हो गए हैं। क्षेत्र में बिजली तीन दिन से ठप है और 2 दिन से जियो का नेटवर्क भी गायब है। बैरागढ़ देवीकोठी टेपा मार्ग भी बंद है। इस कारण पंचायत के टेपा, हैल चंडरू, गुवाड़ी, पिशोगा, डेरा, बाहला और द्रढोगा सहित कुल आठ गांवों की 5 हजार आबादी प्रभावित हुई है।
क्षेत्र में बिजली, सिग्नल की समस्या के चलते लोगों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और मोबाइल फोन महज शोपीस बने हुए हैं। लोगों ने चुराह प्रशासन से क्षेत्र में पटरी से उतरी व्यवस्थाओं को सुचारू करने की मांग उठाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों में विजय कुमार, संजीव कुमार, कपिल कुमार, योगराज, नरेश कुमार, प्रमोद कुमार ने बताया कि बर्फबारी के कारण उनके घरों की छतें बर्फ से ढक गई हैं। इस कारण उन्हें घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। बिजली और नेटवर्क की व्यवस्था भी पटरी से उतर चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि पहली बर्फबारी ने प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है। उधर, जिलाधीश चंबा मुकेश रेपसवाल ने बताया कि जिला में पटरी से उतरी सेवाओं को सुचारू करने के लिए विभागीय टीमें मैदान में उतर चुकी हैं। जल्द सेवाओं को सुचारू करवा दिया जाएगा।

चुराह में घरों से बर्फ हटाती महिला। संवाद