{"_id":"6974b780e2db2466fb0fe3c0","slug":"life-did-not-return-to-normal-on-the-second-day-of-rain-and-snowfall-chamba-news-c-88-1-ssml1004-172885-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: बारिश-बर्फबारी के दूसरे दिन पटरी पर नहीं लौटी जिंदगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: बारिश-बर्फबारी के दूसरे दिन पटरी पर नहीं लौटी जिंदगी
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Sun, 25 Jan 2026 05:41 AM IST
विज्ञापन
पांगी में बर्फबारी के बाद का मनमोनकनजारा। जागरूक पाठक
विज्ञापन
हाईवे बंद होने के कारण देर शाम पहुंचीं दैनिक उपयोग की वस्तुएं
पांगी-भरमौर की ऊपरी चोटियों में 60.96 सेंटीमीटर से 152.4 सेंटीमीटर बर्फबारी
132 मार्ग और 643 ट्रांसफार्मर बंद होने से जिले के 1400 गांव अंधेरे में
संवाद न्यूज एजेंसी
चंबा। जिले में बारिश और बर्फबारी के दूसरे दिन बाद भी जनजीवन पटरी पर नहीं लौट पाया है। पांगी-भरमौर की ऊपरी चोटियों में 60.96 सेंटीमीटर से 152.4 सेंटीमीटर, चुराह में 91.44 सेंटीमीटर, डलहौजी में 15.24 के करीब बर्फबारी हुई है। इस कारण लोग घरों में ही दुबक कर बैठने को मजबूर हैं।
कड़ाके की ठंड में ठिठुरते हुए नौकरी पेशा लोगों, स्कूली बच्चों और दिहाड़ीदारों को अपने गंतव्यों तक पहुंचना चुनौतीपूर्ण बना रहा। शुक्रवार रात्रि 1:00 बजे हुई बर्फबारी के कारण भरमौर-पठानकोट हाईवे पर फिसलन बढ़ने से वाहनों की रफ्तार थम गई। शनिवार दोपहर 1:00 बजे हाईवे प्रबंधन की ओर से बर्फ हटाने के बाद ही वाहन रेंगते-रेंगते आगे बढ़ना आरंभ हो पाए।
वहीं, जिले के 132 मार्ग, 643 ट्रांसफार्मर और 36 पेयजल योजनाएं प्रभावित होेने से लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। जनजातीय क्षेत्र पांगी में दूसरे दिन भी कुल्लू-मनाली और किलाड़ वाया जम्मू समेत सभी पांगी की मुख्य मार्ग यातायात के लिए बहाल नहीं हो पाए। इस कारण पांगी वासियों का देश-दुनियां से संपर्क पूरी तरह से कटा हुआ है।
भरमौर-पठानकोट हाईवे पर नैनीखड्ड से लेकर बाथरी तक फिसलन बढ़ने से और हाईवे कलसुई, त्रिलोचन महादेव के समीप पहाड़ी से गिरे भूस्खलन और पत्थरों के यातायात के लिए बंद हो गया। सूचना मिलने के बाद विभागीय टीमों ने चंबा से आगे हाईवे सुबह 11:00 बजे यातायात के लिए बहाल करवाकर लोगों को राहत प्रदान की। शनिवार सुबह यातायात के लिए बंद पड़े 170 मार्गों में से विभागीय मशीनरी और लेबर ने कड़ी मशक्कत कर 38 मार्गों को बहाल किया। जबकि अभी भी 132 मार्ग यातायात के लिए बंद हैं। जिनमें चंबा में 26, डलहौजी में 4, तीसा में 32, सलूणी में 19, भरमौर में 11, पांगी में 39 और भटियात में एक मार्ग बंद है। शनिवार सुबह तक 1201 ट्रांसफार्मर बंद रहे। बोर्ड प्रबंधन की टीमों ने बर्फबारी के बीच मोर्चा संभालते हुए 558 ट्रांसफार्मरों को देर शाम तक सुचारू करवा दिए हैं। अब 643 ट्रांसफार्मर रविवार को सुचारू करने के लिए बोर्ड टीमें मैदान में उतरेंगी। जल शक्ति विभाग की चंबा मंडल के अधीन 17, सलूणी में 13, तीसा में 6 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं।
उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने बताया कि बारिश और बर्फबारी के कारण पटरी से उतरी सेवाओं को सुचारू करने के लिए विभागीय और बोर्ड की टीमें फील्ड में उतर चुकी हैं। जल्द व्यवस्थाओं को सुचारू करवाने के प्रयास हैं।
Trending Videos
पांगी-भरमौर की ऊपरी चोटियों में 60.96 सेंटीमीटर से 152.4 सेंटीमीटर बर्फबारी
132 मार्ग और 643 ट्रांसफार्मर बंद होने से जिले के 1400 गांव अंधेरे में
संवाद न्यूज एजेंसी
चंबा। जिले में बारिश और बर्फबारी के दूसरे दिन बाद भी जनजीवन पटरी पर नहीं लौट पाया है। पांगी-भरमौर की ऊपरी चोटियों में 60.96 सेंटीमीटर से 152.4 सेंटीमीटर, चुराह में 91.44 सेंटीमीटर, डलहौजी में 15.24 के करीब बर्फबारी हुई है। इस कारण लोग घरों में ही दुबक कर बैठने को मजबूर हैं।
कड़ाके की ठंड में ठिठुरते हुए नौकरी पेशा लोगों, स्कूली बच्चों और दिहाड़ीदारों को अपने गंतव्यों तक पहुंचना चुनौतीपूर्ण बना रहा। शुक्रवार रात्रि 1:00 बजे हुई बर्फबारी के कारण भरमौर-पठानकोट हाईवे पर फिसलन बढ़ने से वाहनों की रफ्तार थम गई। शनिवार दोपहर 1:00 बजे हाईवे प्रबंधन की ओर से बर्फ हटाने के बाद ही वाहन रेंगते-रेंगते आगे बढ़ना आरंभ हो पाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, जिले के 132 मार्ग, 643 ट्रांसफार्मर और 36 पेयजल योजनाएं प्रभावित होेने से लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। जनजातीय क्षेत्र पांगी में दूसरे दिन भी कुल्लू-मनाली और किलाड़ वाया जम्मू समेत सभी पांगी की मुख्य मार्ग यातायात के लिए बहाल नहीं हो पाए। इस कारण पांगी वासियों का देश-दुनियां से संपर्क पूरी तरह से कटा हुआ है।
भरमौर-पठानकोट हाईवे पर नैनीखड्ड से लेकर बाथरी तक फिसलन बढ़ने से और हाईवे कलसुई, त्रिलोचन महादेव के समीप पहाड़ी से गिरे भूस्खलन और पत्थरों के यातायात के लिए बंद हो गया। सूचना मिलने के बाद विभागीय टीमों ने चंबा से आगे हाईवे सुबह 11:00 बजे यातायात के लिए बहाल करवाकर लोगों को राहत प्रदान की। शनिवार सुबह यातायात के लिए बंद पड़े 170 मार्गों में से विभागीय मशीनरी और लेबर ने कड़ी मशक्कत कर 38 मार्गों को बहाल किया। जबकि अभी भी 132 मार्ग यातायात के लिए बंद हैं। जिनमें चंबा में 26, डलहौजी में 4, तीसा में 32, सलूणी में 19, भरमौर में 11, पांगी में 39 और भटियात में एक मार्ग बंद है। शनिवार सुबह तक 1201 ट्रांसफार्मर बंद रहे। बोर्ड प्रबंधन की टीमों ने बर्फबारी के बीच मोर्चा संभालते हुए 558 ट्रांसफार्मरों को देर शाम तक सुचारू करवा दिए हैं। अब 643 ट्रांसफार्मर रविवार को सुचारू करने के लिए बोर्ड टीमें मैदान में उतरेंगी। जल शक्ति विभाग की चंबा मंडल के अधीन 17, सलूणी में 13, तीसा में 6 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं।
उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने बताया कि बारिश और बर्फबारी के कारण पटरी से उतरी सेवाओं को सुचारू करने के लिए विभागीय और बोर्ड की टीमें फील्ड में उतर चुकी हैं। जल्द व्यवस्थाओं को सुचारू करवाने के प्रयास हैं।