सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal: Fraud in govt schemes, money allocated in the names of dead people, learn the whole story

हिमाचल: सरकारी योजनाओं में फर्जीवाड़ा, मृतकों के नाम पर आवंटित कर दिया पैसा, जानें पूरा मामला

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: Krishan Singh Updated Mon, 19 Jan 2026 09:35 AM IST
विज्ञापन
सार

सरकारी योजनाओं के नाम पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। मृतकों के नाम और फर्जी लाभार्थियों को भी लयोजनाओं का पैसा आवंटित कर दिया गया। 

Himachal: Fraud in govt schemes, money allocated in the names of dead people, learn the whole story
हिमाचल सरकार। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश में सरकारी योजनाओं के नाम पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। मृतकों और फर्जी लाभार्थियों को भी योजनाओं का पैसा आवंटित कर दिया गया। यह पैसा सहारा योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं के तहत आवंटित हुआ है। वित्तीय सुधार के लिए बनी टास्क फोर्स की समिति की बैठक में यह बात सामने आई है। टास्क फोर्स के अध्यक्ष आईएएस अभिषेक जैन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे वित्तीय अनियमितता बताया। 

Trending Videos

फर्जी लाभार्थियों की शीघ्र पहचान कर उन्हें योजनाओं से हटाने के निर्देश
सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि मृत एवं फर्जी लाभार्थियों की शीघ्र पहचान कर उन्हें योजनाओं से हटाया जाए। इसे लेकर राज्य सचिवालय में बैठक भी हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य केंद्र प्रायोजित योजनाओं में लंबित धनराशि की समीक्षा और राज्य सरकार की योजनाओं में अनियमितताओं पर रोक लगाना रहा है। बैठक में सामने आया कि राज्य सरकार की सहारा योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना सहित अन्य सामाजिक सुरक्षा योजना में ऐसे लाभार्थी दर्ज हैं, जिनकी मृत्यु हो चुकी है। उनके नाम पर सरकारी धन का भुगतान जारी है, जिससे सरकारी खजाने पर अनावश्यक बोझ पड़ रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

आईटी और डाटा मैपिंग से होगी फर्जीवाड़े की पहचान
केंद्र सरकार के महापंजीयक कार्यालय (रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया) से प्राप्त जन्म-मृत्यु के आधिकारिक आंकड़ों के आधार पर राज्य सरकार योजनाओं के लाभार्थियों के डाटा का मिलान करेगी। इसके लिए एपीआई आधारित तकनीक और आधुनिक आईटी टूल्स का उपयोग किया जाएगा। डिजिटल टेक्नोलॉजी एवं गवर्नेंस विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और ईएसओएमएसी के बीच समन्वय से विस्तृत डाटा मैपिंग की जाएगी। डाटा मिलान के बाद सूची संबंधित विभागों को सत्यापन के लिए भेजी जाएगी।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की ई-केवाईसी में भी सामने आई थी अनियमिता
इससे पहले हिमाचल प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में बड़े स्तर पर अनियमितता सामने आई है। राज्य में वर्षों से पेंशन ले रहे 42,867 लाभार्थी ऐसे पाए गए हैं, जो या तो मृत हैं या फिर योजनाओं के लिए अपात्र थे। इनमें 37,335 मृतक और 5,532 अपात्र लाभार्थी हैं। इसमें भी वित्त सचिव डॉ. अभिषेक जैन ने नाराजगी जताते हुए जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

क्या कहते हैं सीएम से प्रधान सलाहकार मीडिया
- मुख्यमंत्री इन मामलों को लेकर गंभीर हैं। वह अधिकारियों से बैठक कर चुके हैं। सहारा और मुख्यमंत्री आवास योजना के अलावा अन्य योजनाओं में भी लाभार्थियों का डाटा आनलाइन किया जा रहा है, ताकि इनकी पहचान हो सके। डाटा आनलाइन होने से इस फर्जीवाड़े को रोका जा रहा है। पूर्व से सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत भी कई मृतकों को पेंशन देने के मामले उजागर हुए हैं। अब मृतक प्रमाणपत्र को ऑनलाइन चढ़ाने के सख्त निर्देश जारी कर सरकार ऐसी तमाम योजनाओं में फर्जीवाड़े को रोका जा रहा है। -नरेश चौहान, प्रधान मीडिया सलाहकार मुख्यमंत्री

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed