सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Vikramaditya Singh's supporters arrived at Holly Lodge carrying placards with slogans written on them and chan

Shimla: हाथों में नारे लिखीं तख्तियां लेकर हाॅलीलाॅज पहुंचे विक्रमादित्य सिंह समर्थक, जमकर की नारेबाजी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला। Published by: Krishan Singh Updated Mon, 19 Jan 2026 12:18 PM IST
विज्ञापन
सार

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह की ओर से बीते दिनों आईएएस-आईपीएस अफसरों पर की गई टिप्पणी को लेकर सियासी घमासान मचा है। 

Vikramaditya Singh's supporters arrived at Holly Lodge carrying placards with slogans written on them and chan
हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर हाॅलीलाॅज पहुंचे विक्रमादित्य सिंह समर्थक - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह की ओर से बीते दिनों आईएएस-आईपीएस अफसरों पर की गई टिप्पणी को लेकर सियासी घमासान मचा है। बीते दिनों इस मामले में जहां एक तरफ कुछ मंत्री इस मसले से खुद को अलग रखते दिखे, वहीं शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने खुलकर विक्रमादित्य के पक्ष में खड़े होकर सियासी तापमान और बढ़ा दिया। उधर, अब सोमवार को बड़ी संख्या में विक्रमादित्य सिंह के समर्थक हाॅलीलाॅज पहुंचे और मंत्री के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। समर्थक हाथों में साथ थे, साथ हैं और हमेशा साथ रहेंगे... नारे लिखी तख्तियां और मंत्री की तस्वीर वाले पोस्टर लेकर हाॅलीलाॅज पहुंचे। इस दाैरान जब तक सूरज चांद रहेंगे, राजा साहब का नाम रहेगा... के नारे गूंजते रहे। बता दें, बीते दिनों इस विवाद को लेकर कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी, अनिरुद्ध सिंह और राजेश धर्माणी व अन्य कांग्रेस विधायक  विक्रमादित्य सिंह को नसीहत दे चुके हैं। इस शक्ति प्रदर्शन के माध्यम से समर्थकों ने यह बताने का प्रयास किया कि भले की सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह के बयान से किनारा कर रहे हैं लेकिन प्रदेश की जनता उनके साथ है। 

Trending Videos

विज्ञापन
विज्ञापन

मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने ये कहा
इस दाैरान मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल हमारे के लिए सर्वोपरि है। प्रदेश के हित हमारे के लिए सर्वश्रेष्ठ हैं। कहा कि वे अपने पिता स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं। जिस रास्ते पर वीरभद्र चलते थे वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का था, जिन्होंने वीरभद्र को प्रदेश के मुख्यमंत्री की कमान 1983 में साैंपी और उनके संकल्प व सोच को वीरभद्र सिंह ने प्रदेश में लागू करने का काम किया। विक्रमादित्य ने कहा कि हिमाचल के हर वर्ग की आवाज समय-समय पर उठाना, उनकी समस्याओं का निवारण करना और प्रदेश को विकास की दृष्टि से आगे ले जाना उनका दायित्व है। जो जिम्मेदारी उन्हें सरकार में हाईकमान, मुख्यमंत्री ने दी है, उसका निर्वहन करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। लगातार हिमाचल में सड़कों का निर्माण, सैकड़ों करोड़ रुपये केंद्र से लाना उनका दायित्व है। प्रदेश के लोगों के प्रति अपने सिद्धांतों पर अडिग रहना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है। कहा कि वह अपने विभाग में पूरी मजबूती से काम करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रदेश की जनता इसे भलीभांतिसमझती है। मुख्यमंत्री का जो भी आदेश होगा, उसे धरातल पर उतारने का प्रयास करेंगे।  

 सरकार में छोटी-मोटी बातें चलती रहती हैं: प्रतिभा
इस दाैरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि  सरकार में छोटी-मोटी बातें चलती रहती हैं। सरकार ने कई बातें कहीं, मंत्री ने उसका जवाब दिया। इस पर ज्यादा टीका-टिप्पणी करने की आवश्यकता नहीं है। प्रतिभा ने कहा कि मंत्री एक वरिष्ठ नेता है, वह हिमाचल की समस्याओं को भलीभांति जानते हैं। क्या बोलना है, क्या नहीं इसमें वे बहुत निपुण है और खुद इस बात का जवाब देने में सक्षम हैं। हमारी सरकार ने तीन साल में जो काम किया है, सभी इससे परीचित है। हिमाचल की जनता सब जानती है। प्रतिभा ने आगे कहा कि कुछ ऐसा आभास युवाओं को हुआ कि विक्रमादित्य सिंह अलग-थलग पड़ गए हैं। लेकिन युवाओं को धन्यवाद हैं कि वे उनके समर्थन में आज यहां इकट्ठा हुए हैं और एहसास दिलाया कि हिमाचल के हित की लड़ाई में वे भी मंत्री के साथ खड़े हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed