उपलब्धि: हिमाचल की बेटियां हरियाणा को हरा बनीं अंडर-19 कबड्डी की चैंपियन
कड़े और रोमांचक फाइनल मुकाबले में प्रदेश की टीम ने हरियाणा की टीम को मात्र 4 अंकों से पराजित किया।
विस्तार
हिमाचल प्रदेश की बेटियां राष्ट्रीय अंडर-19 कन्या कबड्डी प्रतियोगिता में चैंपियन बनीं। शुक्रवार को हुए कड़े और रोमांचक फाइनल मुकाबले में प्रदेश की टीम ने हरियाणा की टीम को मात्र 4 अंकों से पराजित किया। इस मैच में दोनों टीमों ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया। बेस्ट रेडर हरियाणा की वंशिका और बेस्ट डिफेंडर भी हरियाणा की ही पलक रहीं।
पहले हाफ में हिमाचल की खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए 20 प्वाइंट हासिल कर लिए थे, जबकि हरियाणा की टीम के 12 प्वाइंट थे। हिमाचल के पास आठ प्वाइंट की लीड थी। दूसरे हाफ में हरियाणा की टीम ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए वापसी की और विपक्षी टीम की लीड को समाप्त कर बढ़त बना ली थी। एक समय हरियाणा हिमाचल से पांच अंक की बढ़त के साथ 35-30 पर पहुंच गया था। इस दौरान लग रहा था कि यह ट्राॅफी हिमाचल के हाथ से निकल गई।
उसी दौरान हरियाणा की मुख्य रेडर के आउट होते ही हिमाचल की खिलाड़ी दो-तीन अच्छे टैकल करके टीम को वापस गेम में ले आईं। इसी बीच किस्मत ने हिमाचल का साथ दिया और अगले पांच मिनट में ही खेल का रुख बदल गया। चार अंकों की लीड के साथ हिमाचल की खिलाड़ियों ने खिताब जीत लिया। खेल समाप्त होने पर हिमाचल प्रदेश 48 और हरियाणा की टीम 44 अंक ले पाई। दोनों टीमें पूरे टूर्नामेंट में कोई भी मैच नहीं हारी थीं।
तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में तमिलनाडु की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए 27-23 अंकों के साथ उत्तर प्रदेश की टीम को हराया। इस तरह तमिलनाडु तीसरे और उत्तर प्रदेश की टीम चाैथे स्थान पर रही। महाराष्ट्र ने पांचवां, छत्तीसगढ़ ने छठा, दिल्ली ने सातवां और मध्य प्रदेश की टीम ने आठवां स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्यातिथि दून के विधायक राम कुमार चौधरी व विशेष अतिथि नालागढ़ के विधायक हरदीप बावा ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
मैच में होता रहा विवाद
मैच के दौरान कई बार विवाद भी हुआ। इसमें हरियाणा की टीम की खिलाड़ी बार-बार प्वाइंट को लेकर ऑब्जेक्शन करते रहे। इसके चलते तीन-चार बार बीच में मैच रोकना पड़ा। हरियाणा की खिलाड़ियों ने मैच के दौरान कई बार दुर्व्यवहार भी किया, जिसके लिए उन्हें येलो कार्ड भी दिखाया गया।
बिलासपुर की रोहिणी ठाकुर का हिमाचल सीनियर नेशनल कबड्डी टीम में चयन
जनपद की खेल प्रतिभाएं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी धाक जमा रही हैं। इसी कड़ी में बिलासपुर की होनहार कबड्डी खिलाड़ी रोहिणी ठाकुर का चयन हिमाचल प्रदेश सीनियर राष्ट्रीय महिला कबड्डी टीम के लिए हुआ है। रोहिणी वर्तमान में स्टेट होस्टल बिलासपुर में कबड्डी की बारीकियां सीख रही हैं। स्टेट होस्टल बिलासपुर के कोच मनोज ठाकुर ने कहा कि रोहिणी नम्होल के गांव घायल की रहने वाली हैं। रोहिणी के पिता पहलवान जगजीत सिंह ठाकुर युवा सेवा एवं खेल विभाग में सेवाएं दे रहे हैं। घर में खेल का माहौल होने के कारण रोहिणी की रुचि बचपन से ही कबड्डी की ओर रही।