सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal: HPCA postponed three inter district cricket tournaments

हिमाचल: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ ने स्थगित किए तीन अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट

मोहिंद्र सिंह, संवाद न्यूज एजेंसी, धर्मशाला Published by: Krishan Singh Updated Tue, 13 May 2025 11:09 AM IST
विज्ञापन
सार

 प्रदेश क्रिकेट संघ ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच तीन अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया है। 

Himachal: HPCA postponed three inter district cricket tournaments
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम - फोटो : अमर उजाला
loader

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच तीन अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया है। प्रतियोगिताओं का नया शेड्यूल भी एचपीसीए की ओर जारी कर दिया जाएगा। धर्मशाला में आईपीएल मैचों के साथ एचपीसीए की ओर से अंतर जिला सीनियर महिला वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट और अंतर जिला सीनियर पुरुष टी-20 टूर्नामेंट दो मई से शुरू किया था। महिला क्रिकेट टूर्नामेंट चंडीगढ़ में दो स्थानों पर हो रहा था। पुरुष वर्ग का टूर्नामेंट ऊना के संतोषगढ़ और पेखुवेला मैदान में चल रहा था। इसमें अंतर जिला सीनियर पुरुष टी-20 टूर्नामेंट का एक पूल के सभी मैच 8 मई तक करवा लिए थे और 10 मई को इसके पूल दो के मैच शुरू होने थे।

विज्ञापन
Trending Videos

 

अंतर जिला सीनियर महिला वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के पूल एक के तीन मुकाबले बाकी बचे थे। जबकि 10 मई से अंडर-19 टूर्नामेंट शुरू होना था। खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए एचपीसीए ने यह फैसला लिया है। खिलाड़ियों का अपने घरों के लिए भेज दिया था। अब जल्द ही एचपीसीए की ओर इन टूर्नामेंट का नया शेड्यूल जारी कर प्रतियोगिताओं को पूरा करवाया जाएगा। जिसके बाद अन्य टूर्नामेंट को भी शुरू किया जाएगा। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि भारत-पाक में बढ़े तनाव के चलते एचपीसीए की ओर से अपने तीन अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित किए गए हैं। इसमें दो टूर्नामेंट दो मई से शुरू हुए थे और 10 मई को अंडर-19 टूर्नामेंट शुरू होना था। अब स्थिति सुधर रही है तो इसी सप्ताह तीनों टूर्नामेंट को आगामी शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद तय स्थानों पर प्रतियोगिताओं के मैच करवाएं जाएंगे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

नेशनल अंडर-15 फुटबाल लीग में खेल रहे धर्मशाला के तीन खिलाड़ी
 धर्मशाला के खनियारा गांव के तीन फुटबाल खिलाड़ी इन दिनों में नेशनल अंडर-15 फुटबाल लीग में दम दिखा रहे हैं। आशीष कुमार लीग में हिमाचल एफसी से खेल रहे है, जबकि दिव्यांश और अखिल कुमार टेटरा एफसी से खेल रहे है। तीनों खिलाड़ी ने इंद्रूनाग फुटबाल अकादमी खनियारा से प्रशिक्षण लिया है। धर्मशाला में होने वाली फुटबाल प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करते हुए तीनों खिलाड़ियों ने चंडीगढ़ में टेटरा-मिनर्वा अकादमी में प्रवेश पाया है। इस अकादमी में आशीष, अखिल और दिव्यांश फुटबाल की बारीकियां सीखे रहे है। अकादमी तीनों खिलाड़ियों को निशुल्क प्रशिक्षण दे रही है। फुटबाल के राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे कोच नवीन गुरंग ने तीनों खिलाड़ियों को फुटबाल खेल में लाया है। एचपीएफए के उपाध्यक्ष विजय शमशेर भंडारी ने कहा कि तीनों खिलाड़ियों को टेटरा-मिनर्वा फुटबाल अकादमी में प्रवेश मिला है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed