हिमाचल: प्राथमिक शिक्षकों के समर्थन में आया नई पेंशन स्कीम कर्मचारी, अनशन 13वें दिन भी रहा जारी
महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षकों की मांगों को लेकर शिक्षा विभाग को सकारात्मक रवैया अपनाना चाहिए। जल्द से जल्द बैठक कर मांगों का समाधान किया जाए।


विस्तार
स्कूल शिक्षा निदेशालय के परिसर में आंदोलनरत प्राथमिक शिक्षकों का नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने समर्थन किया है। महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षकों की मांगों को लेकर शिक्षा विभाग को सकारात्मक रवैया अपनाना चाहिए। जल्द से जल्द बैठक कर मांगों का समाधान किया जाए। उधर, गुरुवार को प्राथमिक शिक्षकों का क्रमिक अनशन 13वें दिन में प्रवेश कर गया। जिला बिलासपुर के छह प्राथमिक शिक्षक बाबूलाल, सुशील कुमार, बलवीर ठाकुर, संजीव शर्मा, केशव चंद और जोगिंद्र सिंह शुक्रवार दोपहर तक अनशन पर बैठे हैं। नई पेंशन स्कीम कर्मचारी संघ के राज्य उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि हिमाचल सरकार और शिक्षा विभाग को प्राथमिक शिक्षक संघ की मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई करते हुए विस्तृत वार्ता करनी चाहिए।
प्राथमिक शिक्षकों पर 26 अप्रैल 2025 को आयोजित धरना प्रदर्शन के उपरांत की गई कार्रवाई निलंबन व पुलिस एफआईआर को वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि विरोध करने वालों का दमन करना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य अध्यक्ष जगदीश शर्मा, राज्य महासचिव संजय पीसी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रताप ठाकुर, सहसचिव राकेश पटियाल, बिलासपुर के अध्यक्ष रमेश शर्मा, कांगड़ा के अध्यक्ष अनिल भाटिया, सिरमौर के अध्यक्ष कल्याण नेगी, सिरमौर के महासचिव लक्ष्मण नेगी, बिलासपुर के सलाहकार यशवंत ठाकुर भी वीरवार को क्रमिक अनशन के दौरान स्कूल शिक्षा निदेशालय में मौजूद रहे।