सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal: Sold mother's earrings to buy Chitta, arrested youth reveals this during interrogation

हिमाचल: मां की बालियां बेचकर खरीद लाया चिट्टा, गिरफ्तार युवक ने पूछताछ में किया खुलासा

संवाद न्यूज एजेंसी, सोलन। Published by: Krishan Singh Updated Sat, 17 Jan 2026 11:07 AM IST
विज्ञापन
सार

तीनों की निशानदेही पर पुलिस ने मुख्य सप्लायर दीपक निवासी डड्डूमाजरा सेक्टर-38 को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया। 

Himachal: Sold mother's earrings to buy Chitta, arrested youth reveals this during interrogation
चिट्टा(फाइल) - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मां की सोने की बालियां चंडीगढ़ में बेचकर चिट्टा खरीदकर लाए युवक को उसके दो दोस्तों के साथ पकड़ने के बाद अब पुलिस ने मुख्य सप्लायर को भी गिरफ्तार कर लिया है। तीनों की निशानदेही पर पुलिस ने मुख्य सप्लायर दीपक निवासी डड्डूमाजरा सेक्टर-38 को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 14 ग्राम चिट्टे के साथ ही बेची गई सोने की बालियां भी बरामद कर ली हैं। पुलिस ने मंगलवार की देर रात हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कंडाघाट में रजत शरकोट निवासी गांव गाहन ननखड़ी, अविनाश सूद निवासी नारकंडा और निखिल निवासी गांव भराड़ा ठियोग से 11 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। तीनों को अदालत से रिमांड पर लेने के बाद उनसे पूछताछ की तो पता चला कि उन्होंने चिट्टा चंडीगढ़ से खरीदा था।

Trending Videos

पूछताछ में यह भी पता चला कि चिट्टा खरीदने के लिए निखिल ने अपनी मां की सोने की बालियां बेची थीं। इस पर पुलिस ने ग    रुवार को चंडीगढ़ में दबिश देकर चिट्टा बेचने वाले दीपक निवासी डड्डूमाजरा कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया आरोपी के ठिकाने की तलाशी भी ली गई और करीब 14 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। मुख्य आरोपी ने बालियां गाड़ी में छिपाकर रखी थीं। पूछताछ में आरोपी से यह भी पता लगाया जाएगा कि वह कहां-कहां चिट्टा सप्लाई करता था और उसके साथ इस धंधे में और कौन लोग संलिप्त हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

तीन युवक हेरोइन के साथ किए गिरफ्तार
वहीं पुलिस थाना तलाई की टीम ने 3.8 ग्राम हेरोइन के साथ जिला हमीरपुर के बड़सर के रहने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच जारी है। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान वर्षा शालिका सेऊ के पास एक कार में तीन युवक बैठे हुए थे। शक के आधार पर पुलिस ने उनकी तलाशी ली और उनसे 3.8 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपियों की पहचान विकास कुमार निवासी बरोटी, रजत कुमार निवासी धंगोटा और आशीष कुमार निवासी सूदर, डाकघर दखयोडा के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने बताया कि मामले की जांच जारी है। नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed