Himachal Weather: हिमाचल में शीतलहर तेज, 15 स्थानों पर न्यूनतम पारा 5 डिग्री से कम, जानें माैसम पूर्वानुमान
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में शीतलहर का असर तेज हो गया है, जबकि मैदानों और घाटी क्षेत्रों में हल्का कोहरा छाने लगा है। राज्य में 15 स्थानों पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है। इनमें से चार जगह तापमान माइनस में है। ताबो का न्यूनतम पारा माइनस 7.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। बुधवार रात इस सीजन की सबसे ठंड रात दर्ज की गई है। राजधानी शिमला में भी सुबह-शाम ठंड काफी बढ़ गई है। सुबह के समय ठंडी हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ गई है।
इतने दिन साफ रहेगा माैसम
लाहौल-स्पीति की सड़कों पर रात के समय माइनस तापमान के बीच ब्लैक आइस जम रही है। यहां सुबह और शाम के समय वाहनों की आवाजाही जोखिम भरी हो गई है। जिला प्रशासन ने मनाली-लेह, कोकसर-काजा, कोकसर-रोहतांग और तांदी-किलाड़ मार्गों पर विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है। आज राजधानी शिमला सहित प्रदेश भर में धूप खिली हुई है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पूरे प्रदेश में 19 नवंबर तक माैस साफ बना रहने का पूर्वानुमान है।
सड़कों पर कोहरा जमने से कई स्थानों पर फिसलन बढ़ी
जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में मौसम साफ रहने के बावजूद घाटी में सुबह-शाम हाड कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। जिला मुख्यालय केलांग में तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है। पेयजल स्रोत भी जमने लगे हैं। सड़कों पर कोहरा जमने से कई स्थानों पर फिसलन बढ़ गई है। बीते दिन छूरपक-प्यूकर मार्ग पर एक वाहन फिसलकर खाई में गिरने से बड़ा हादसा टल गया। उपायुक्त लाहौल-स्पीति किरण भड़ाना ने बताया कि सड़कों पर बर्फ की परत जमने लगी है, जिससे सफर बेहद जोखिम भरा हो गया है। उन्होंने यात्रियों और वाहन चालकों से सुबह और देर शाम के समय यात्रा से परहेज करने की अपील की है। प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर रात के समय सफर न करने की हिदायत दी है।
कहां पर कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 8.2, सुंदरनगर 4.5, भुंतर 3.5, कल्पा -0.4, धर्मशाला 9.4, ऊना 8.0, नाहन 9.5, केलांग -3.3, पालमपुर 5.5, सोलन 2.6, मनाली 2.5, कांगड़ा 6.5, मंडी 6.3, बिलासपुर 8.5, हमीरपुर 5.6, कुफरी 4.7, कुकुमसेरी -3.1, नारकंडा 2.6, भरमाैर 4.7, रिकांगपिओ 2.2, सेऊबाग 2.0, बरठीं 7.0, कसाैली 10.9, सराहन 8.0, देहरा गोपीपुर 9.0, ताबो -7.4 व बजाैरा में 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।