Himachal Weather: प्रदेश में एक सप्ताह बारिश-बर्फबारी के आसार, शिमला में रात का पारा दिल्ली-लखनऊ से अधिक
प्रदेश के कई भागों में एक सप्ताह तक बारिश-बर्फबारी का दाैर जारी रहने का पूर्वानुमान है।
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में एक सप्ताह तक बारिश-बर्फबारी का दाैर जारी रहने का पूर्वानुमान है। जनजातीय जिला लाहौल के ऊंचाई वाले इलाकों में शुक्रवार रात को भी बर्फबारी हुई। वहीं शनिवार दोपहर बाद भी चोटियों में रुक-रुक फाहे गिरते रहे। लाहौल के उदयुपर की मयाड़ घाटी के साथ दारचा से आगे शिंकुला दर्रा, बारालाचा दर्रा व रोहतांग में बर्फबारी हुई है। इसके कारण लाहौल से लेकर कुल्लू तक कड़ाके की ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। वहीं मौसम का एक और चौंकाने वाला पहलू सामने आया। पहाडों की रानी शिमला में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले 32 वर्षों में जनवरी की सबसे गर्म रात रही। इससे पूर्व वर्ष 1994 में जनवरी के दौरान रात का पारा 10.6 डिग्री दर्ज हुआ था। आमतौर पर इस समय राजधानी में कड़ाके की ठंड और पाला पड़ता है, लेकिन इस बार असामान्य गर्मी ने मौसम का रुख बदल दिया है। बीती रात भी शिमला में रात का तापमान 8.4 दर्ज किया गया, जोकि अमृतसर(4.4), सफदरजंग दिल्ली(4.4), लखनऊ(4.4), करनाल(4.9), कानपुर(4.8) सहित कई अन्य मैदानी शहरों से अधिक है।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 8.4, सुंदरनगर 7.2, भुंतर 7.8, कल्पा 4.2, धर्मशाला 2.8, ऊना 5.3, नाहन 6.8, रामपुर 5.5, सोलन 5.0, मनाली 7.1, कांगड़ा 5.6, मंडी 6.3, बिलासपुर 4.5, हमीरपुर 5.1, जुब्बड़हट्टी 8.5, कुफरी 8.1, कुकुमसेरी -1.6, नारकंडा 5.2, रिकांगपिओ 8.4, सेऊबाग 8.4, बरठीं 5.8, चाैपाल 9.0, कसाैली 9.6, पांवटा साहिब 9.0, सराहन 8.0, देहरागोपीपुर 10.0, ताबो -2.6 , नेरी 10.0 व बजाैरा में 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग के अनुसार अगले 4-5 दिनों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है। इसके बाद, मध्य व उच्च पर्वतीय कई हिस्सों और कुछ निचले व मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान लगभग 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है। अगले तीन दिनों में राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान लगभग 4-6 डिग्री गिरने की संभावना है।

प्रदेश में दो दिन जमकर बरसेंगे बादल, अलर्ट भी जारी
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के कई भागों में 23 जनवरी तक बारिश-बर्फबारी जारी रहने का पूर्वानुमान है। 22 व 23 जनवरी को प्रदेश में अच्छी बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है। विभाग ने 23 जनवरी के लिए कुछ स्थानों पर भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार 17 से 21 जनवरी तक ऊंचे पहाड़ी इलाकों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। जबकि 22 जनवरी को मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में कुछ जगहों पर और 23 जनवरी को राज्य में ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी होने के आसार हैं। इस दिन ऊंचे पहाड़ी इलाकों में कुछ जगहों पर भारी बारिश-बर्फबारी के एक या दो दौर हो सकते हैं।