{"_id":"65369b445c77017f3b07f34e","slug":"horticulturists-will-get-foreign-apple-plant-for-rs-200-which-was-available-for-rs-800-in-himachal-disease-fr-2023-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Horticulture: हिमाचल में बागवानों को 200 में उपलब्ध होगा 800 में मिलने वाला विदेशी सेब का पौधा","category":{"title":"Agriculture","title_hn":"कृषि","slug":"agriculture"}}
Horticulture: हिमाचल में बागवानों को 200 में उपलब्ध होगा 800 में मिलने वाला विदेशी सेब का पौधा
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला
Published by: Krishan Singh
Updated Tue, 24 Oct 2023 10:43 AM IST
विज्ञापन
सार
बागवानों को 800 से 1000 रुपये में मिलने वाले सेब की विदेशी प्रजातियों के पौधे सरकार महज 200 रुपये में उपलब्ध करवाएगी। उद्यान विभाग दिसंबर से बागवानों को उच्च गुणवत्ता वाले रोगमुक्त पौधे उपलब्ध करवाएगा।

सेब का रूट स्टॉक(फाइल)
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के बागवानों के लिए राहत भरी खबर है। बागवानों को 800 से 1000 रुपये में मिलने वाले सेब की विदेशी प्रजातियों के पौधे सरकार महज 200 रुपये में उपलब्ध करवाएगी। उद्यान विभाग दिसंबर से बागवानों को उच्च गुणवत्ता वाले रोगमुक्त पौधे उपलब्ध करवाएगा। परियोजना की समीक्षा के लिए बागवानी मंत्री ने उद्यान विभाग की नर्सरी मैनेजमेंट सोसायटी के अधिकारियों की बैठक बुलाई है। उद्यान विभाग प्रदेश में स्थापित अपनी नर्सरियों में अमेरिका और इटली सहित अन्य विदेशी किस्मों के पौधों की संख्या बढ़ाने के प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है।
विज्ञापन
Trending Videos
विभाग ने रूट स्टॉक के लिए रोगमुक्त नर्सरियां स्थापित की हैं। चौपाल के धुरला स्थित कृषि विभाग के फार्म में 15 हेक्टेयर भूमि के अलावा अणु और दत्तनगर में पौधों की संख्या बढ़ाई जा रही है। विभाग की ओर से प्रदर्शनी बगीचे स्थापित कर दिए गए हैं। बागवानी विश्वविद्यालय की ओर से उद्यान विभाग के बगीचों का निरीक्षण किया जा चुका है और यहां लगी पौध रोगमुक्त पाई गई है। विश्वविद्यालय ने सैंपल की जांच के बाद इन पौधों से एचडीपी तकनीक पर उत्पादन करीब दोगुना होने की संभावना जताई है। मौजूदा समय में जहां 7 से 8 मीट्रिक टन प्रति हेक्टेयर उत्पादन लिया जा रहा है, नए पौधे लगने से 15 से 18 मीट्रिक टन प्रति हेक्टेयर उत्पादन की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सस्ती दरों पर मिलेंगे रोग मुक्त पौधे
इसी साल दिसंबर माह में बागवानों को उद्यान विभाग की नर्सरियों में तैयार किए जा रहे अमेरिका और इटली की किस्मों के पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे। बागवानों को उच्च गुणवत्ता वाले रोग मुक्त रूट स्टॉक मिलें, इसके लिए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी। विदेशों से 800 रुपये में आयात होने वाला पौधा सरकार 200 रुपये में उपलब्ध करवाएगी।- जगत सिंह नेगी, बागवानी मंत्री