HP Tourism: पंजाब, दिल्ली और हरियाणा में बाढ़ से हिमाचल में पर्यटन कारोबार ठप
धार्मिक पर्यटन के लिए भी श्रद्धालु हिमाचल के शक्तिपीठों में बहुत कम संख्या में ही पहुंच रहे हैं।

विस्तार
पंजाब, दिल्ली और हरियाणा में बाढ़ से हिमाचल का पर्यटन कारोबार ठप हो गया है। धार्मिक पर्यटन के लिए भी श्रद्धालु हिमाचल के शक्तिपीठों में बहुत कम संख्या में ही पहुंच रहे हैं। कालका से शिमला आने वाली ट्रेनों में सैलानियों की संख्या बेहद कम है। भारी बारिश और एनएच बंद होने से कुल्लू-मनाली में पर्यटन कारोबार ठप हो गया है। धार्मिक पर्यटन के लिए भी हिमाचल के शक्तिपीठों में श्रद्धालु कम संख्या में पहुंच रहे हैं।

सड़कों की खराब हालत से पड़ा प्रभाव
फेडरेशन ऑफ हिमाचल होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ठाकुर का कहना है कि मैदानी राज्यों में बाढ़ और हिमाचल में आपदा के बाद सड़कों की खराब स्थिति से पर्यटन कारोबार पूरी तरह ठप हो गया है। ऑल हिमाचल कमर्शियल व्हीकल ज्वाइंट एक्शन कमेटी के चेयरमैन राजेंद्र ठाकुर का कहना है कि पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में बाढ़ के कारण हिमाचल के लिए टूरिस्ट बुकिंग पूरी तरह बंद हो गई हैं।
हालांकि इसे श्राद्धपक्ष शुरू होने से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। कांगड़ा के शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की संख्या कम हो गई है। रविवार को केवल 3,950 श्रद्धालु ही देवी दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान कांगड़ा के बजेश्वरी मंदिर में 150, ज्वालामुखी मंदिर में 3,000 और श्री चामुंडा नंदिकेश्वर मंदिर में 800 श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे।