HPU Shimla: स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स की परीक्षाओं की डेटशीट जारी, पीजी में ऑनलाइन फार्म भरने की तिथि बढ़ाई
प्रदेश विश्वविद्यालय की स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स की परीक्षाएं 25 नवंबर से शुरू होगी। विवि ने इन कोर्स की डेटशीट को जारी कर दिया है।
विस्तार
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स की परीक्षाएं 25 नवंबर से शुरू होगी। विवि ने इन कोर्स की डेटशीट को जारी कर दिया है। सुबह और दोपहर बाद के दो सत्रों में ये परीक्षाएं संचालित की जाएगी। एमए अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र, संस्कृत, पत्रकारिता एवं जनसंचार, भूगोल, योग, संगीत, चित्रकला, मनोविज्ञान, ग्रामीण विकास, रक्षा अध्ययन, शिक्षा, पुरातत्व एवं प्राचीन इतिहास, समाज कार्य और जनसंख्या अध्ययन, एमबीए, एमटीटीएम, एलएलबी, एम.कॉम, बीएएलएलबी सहित अन्य पाठ्यक्रमों की डेटशीट विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.hpuniv.ac.in पर अपलोड कर दी गई है। डेटशीट नई शिक्षा प्रणाली (सीबीसीएस) के तहत तथा सत्र 2022-23 से पूर्व के विद्यार्थियों दोनों के लिए जारी की गई है।परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने कहा कि संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों, आईसीडीईओएल निदेशक को परीक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है।
पीजी डिग्री कोर्स के 14 नवंबर तक बढ़ाई ऑनलाइन फार्म भरने की तिथि
प्रदेश विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर डिग्री, डिप्लोमा, एलएलबी, एमटीटीएम , बीएचएम, एमटेक, बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस, मास्टर ऑफ लाइब्रेरी साइंस सहित अन्य पाठ्यक्रमों की 25 नवंबर से शुरू होने वाली परीक्षाओं के लिए परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि को 14 नवंबर तक बढ़ाया है। इन कोर्स की रैगुलर और री अपीयर परीक्षाओं के लिए छात्र तय की गई तिथि तक बिना लेट फीस के परीक्षा फार्म भर सकते है। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि इन पाठ्यक्रमों की इवन सेमेस्टर और री अपीयर परीक्षाओं के फार्म भरने की तिथि को छात्रों की मांग करने पर बढ़ाया गया है। दूरवर्ती शिक्षण संस्थान सीडीओई के जनवरी बैच के स्नातकोत्तर डिग्री और डिप्लोमा छात्रों के लिए भी इवन सेमेस्टर नियमित और रीअपियर परीक्षाओं के फार्म भरने की भी 14 नवंबर ही अंतिम तिथि रहेगी।
डिग्री पूरा करने वाले विद्यार्थियों को श्रेणी और ग्रेड सुधार का दिया मौका
वहीं प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने सीबीसीएस (चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम) और एनईपी (नेशनल एजुकेशन पॉलिसी) के तहत स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में श्रेणी/ग्रेड सुधारने का अवसर देने का निर्णय लिया है।जो अभ्यर्थी अपनी क्लास या ग्रेड में सुधार करना चाहते हैं, वे 25 नवंबर तक ऑफलाइन परीक्षा फॉर्म तकनीकी विश्वविद्यालय में जमा कर सकते हैं। परीक्षा फार्म अभ्यर्थी डाक से या स्वयं विश्वविद्यालय में जाकर जमा करवा सकते हैं। श्रेणी/ग्रेड सुधार के लिए परीक्षा दिसंबर/जनवरी में प्रस्तावित नियमित परीक्षा तिथियों के अनुसार ही आयोजित की जाएगी।तकनीकी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कमल देव सिंह कंवर ने बताया कि सीबीसीएस और एनईपी प्रणाली के तहत बीटेक, एमबीए, एमसीए सहित अन्य पीजी कोर्सों में डिग्री पूरी कर चुके अभ्यर्थियों को ग्रेड सुधारने का यह अवसर प्रदान किया जा रहा है। अभ्यर्थी परीक्षा फार्म की जानकारी वेबसाइट पर देख सकते हैं।