सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   HRTC bus full of passengers lost control and fell into a field, many injured

HRTC Bus Accident: सड़क से अनियंत्रित होकर नीचे खेत में गिरी एचआरटीसी बस, सात यात्री घायल

संवाद न्यूज एजेंसी, सरकाघाट (मंडी)। Published by: Krishan Singh Updated Sat, 17 Jan 2026 10:06 AM IST
विज्ञापन
सार

 गोभड़ता से सरकाघाट आ रही हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस हवाणी में अनियंत्रित होकर पलट गई। 

HRTC bus full of passengers lost control and fell into a field, many injured
हवाणी के पास एचआरटीसी बस दुर्घनाग्रस्त। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के गोभड़ता से सरकाघाट आ रही हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस हवाणी में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में आठ यात्री घायल हो गए। घायलों में चालक भी शामिल है। हादसा शनिवार सुबह 8:30 बजे पेश आया। शनिवार को सरकाघाट डिपो की बस गोभड़ता से सरकाघाट जा रही थी कि अचानक हवाणी के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। हादसे में चालक परिचालक सहित आठ यात्री घायल हो गए। घायलों को नागरिक अस्पताल सरकाघाट में उपचार के लिए ले जाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के लिए बस चालक दिनेश कुमार को बिलासपुर स्थित एम्स तथा महिला कौशल्या देवी को नेरचौक के लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल काॅलेज रेफर किया है। है।

Trending Videos



प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में कलपुर्जे के टूटने की जोरदार आवाज के बाद बस अनियंत्रित हुई है। यह बस गोभड़ता से सुबह पौने सात बजे सरकाघाट के लिए रवाना हुई। बस में चालक, परिचालक के साथ छह अन्य यात्री सवार थे। करीब 8:30 बजे जैसे ही बस हवाणी के निकट पहुंची तो अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। बस में बैठी कौशल्या देवी ने बताया कि बस में किसी चीज के टूटने जैसी आवाज आई। इसके बाद बस पर से चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सड़क से नीचे पलट गई। बस के पलटने से वहां पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को बस से बाहर निकाल निजी वाहनों में अस्पताल पहुंचाया।

विज्ञापन
विज्ञापन

घायलों की सूची
इस हादसे में कौशल्या देवी पत्नी कश्मीर सिंह (66) गांव एवं डाकघर गैहरा, तहसील सरकाघाट, बस चालक दिनेश कुमार (52) गांव व डाकघर पटड़ीघाट, कांता देवी पत्नी कश्मीर सिंह (66) गांव एवं डाकघर गैहरा, निशा देवी पत्नी अश्वनी कुमार (27) गांव एवं डाकघर सूरजपुर बाड़ी, तहसील सरकाघाट, खड़कू राम (62) गांव जनीहण, डाकघर गैहरा, कौशल्या देवी पत्नी किशन (46) गांव एवं डाकघर गैहरा, तहसील सरकाघाट, ब्रह्मी देवी पत्नी कुफरू (63) डाकघर गैहरा, तहसील सरकाघाट तथा सागरू राम पुत्र हेमराज (28) गांव जखोहल, डाकघर बरोट तहसील पधर घायल हुए हैं। स

उधर, रकाघाट के डीएसपी संजीव कुमार गौतम ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस दल रवाना हो गया था। घायलों को अस्पताल में पहुंचाने के लिए जवानों ने मदद की है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर सड़क परिस्थितियों और तकनीकी कारणों की भी पड़ताल की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed