सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   HRTC drivers and conductors angry over non payment of salaries even after eight days, threaten indefinite stri

Himachal News: वेतन नहीं मिलने पर एचआरटीसी कर्मियों की नारेबाजी, सरकार को 24 तक का अल्टीमेटम; जानें

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: Krishan Singh Updated Tue, 09 Dec 2025 01:38 PM IST
सार

मंगलवार को लगातार दूसरे दिन एचआरटीसी चालक-परिचालक संघ के पदाधिकारियों ने पुराना बस अड्डा स्थित निगम मुख्यालय के बाहर प्रदेश सरकार और निगम प्रबंधन के खिलाफ रोष जताया। 

विज्ञापन
HRTC drivers and conductors angry over non payment of salaries even after eight days, threaten indefinite stri
चालक यूनियन के अध्यक्ष मानसिंह ठाकुर। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नौ तारीख बीतने के बाद भी एचआरटीसी के हजारों कर्मियों को वेतन नहीं मिलने पर कर्मचारियों का गुस्सा फूटा। इस दौरान चालक-परिचालकों ने मंगलवार दोपहर के समय पुराना बस अड्डे में गेट मीटिंग कर सरकार की अनदेखी पर नाराजगी जताते हुए जमकर नारेबाजी की। एचआरटीसी के चालक संघ के प्रदेशाध्यक्ष मान सिंह ने कहा कि हर महीने कर्मचारियों को अपनी वेतन और पेंशनों को पेंशन के लिए नारे लगाने पड़ते हैं या सड़क पर उतरना पड़ता है। इससे हजारों कर्मचारी आहत हैं। एचआरटीसी का कर्मचारी अन्य विभागों की अपेक्षा दिनरात काम करता है। बावजूद समय पर तनख्वाह देने में भी सरकार नाकाम है।

Trending Videos


उन्होंने प्रदेश सरकार और प्रबंधन को चेताया कि अगर 24 तारीख तक उनकी सभी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो सभी चालक और परिचालक एक और नोटिस जारी करने के बाद बसें चलाना बंद कर देंगे। उन्होंने सरकार से मांग की कि वह एचआरटीसी कर्मचारियों की देय वित्तीय लाभों की जिम्मेदारियां लें। मान सिंह ने कहा कि सरकार के आदेशों पर कर्मचारी दूरदराज के क्षेत्रों से लेकर हर जगह ड्यूटी दे रहे हैं। चालक रात को बस की चौकीदारी भी करता है। इसके बावजूद उसे समय पर वेतन नहीं मिलता है। इस वजह से कर्मचारियों के लिए अपना घर परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। एचआरटीसी सरकार चलाती है। ऐसे में वेतन की अदायगी की जिम्मेदारी भी प्रदेश सरकार की है।
विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने कहा कि एचआरटीसी के हर कर्मचारी का सात से आठ लाख रुपये सरकार को देना है। इसमें 100 करोड़ रुपये से अधिक ओवरटाइम और वर्ष 2016 से एरियर की अदायगी भी शामिल है। उन्होंने दो टूक कहा कि अगर सरकार से एचआरटीसी का संचालन नहीं होता है तो वह इसे बंद कर दे लेकिन इस तरह से कर्मचारियों के भविष्य से खिलवाड़ न करें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed