{"_id":"68ef49088e0e1cb1f50923ab","slug":"hrtc-pensioners-staged-a-sit-in-protest-at-chaura-maidan-to-press-for-their-demands-and-took-out-a-rally-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla: मांगों को लेकर एचआरटीसी पेंशनरों ने चाैड़ा मैदान में दिया महाधरना, निकाली रैली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla: मांगों को लेकर एचआरटीसी पेंशनरों ने चाैड़ा मैदान में दिया महाधरना, निकाली रैली
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला।
Published by: Krishan Singh
Updated Wed, 15 Oct 2025 12:44 PM IST
विज्ञापन
सार
पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के पेंशनरों की मांगों को लेकर पेंशनर संयुक्त संघर्ष समिति ने बुधवार को चाैड़ा मैदान में महाधरना दिया।

एचआरटीसी पेंशनरों ने चाैड़ा मैदान में दिया महाधरना
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के पेंशनरों की मांगों को लेकर पेंशनर संयुक्त संघर्ष समिति ने बुधवार को चाैड़ा मैदान में महाधरना दिया। एचआरटीसी पेंशनरों ने अपने परिजनों के साथ प्रदर्शन किया। इससे पहले सभी पेंशनर अपने परिवारों के साथ सुबह पुराना बस स्टैंड पर एकत्र हुए और इसके बाद नारेबाजी करते हुए चौड़ा मैदान के लिए रवाना हुए। निगम पेंशनरों के आंदोलन को पेंशनर संयुक्त संघर्ष समिति ने भी समर्थन किया।

Trending Videos
पथ परिवहन निगम पेंशनर कल्याण संगठन के प्रधान देवराज ठाकुर ने बताया कि सरकार से हुई वार्ता सिरे नहीं चढ़ पाई है। इसलिए परिवहन पेंशनर संयुक्त संघर्ष समिति ने पेंशनरों की समस्याओं के समाधान के लिए महाधरना का आयोजन किया गया। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार ने 150 करोड़ मिलने पर देनदारियां चुकाने का आश्वासन दिया था, लेकिन जो पैसा अभी सरकार के पास आया ही नहीं उससे भुगतान का वादा संदेहास्पद है।
विज्ञापन
विज्ञापन