{"_id":"68c556a24dfc8a990f07882b","slug":"ignou-exam-forms-will-be-filled-till-10th-shimla-news-c-19-sml1002-601126-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: इग्नू परीक्षाएं के 10 तक भरे जाएंगे फार्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: इग्नू परीक्षाएं के 10 तक भरे जाएंगे फार्म
विज्ञापन

विज्ञापन
शिमला। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की सत्रांत परीक्षाएं एक दिसंबर से शुरू होंगी। इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि दस अक्तूबर रखी है। फार्म भरने के लिए इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in के माध्यम से भरे जाएंगे। विवि में जुलाई 2025 सत्र के लिए प्रवेश और पुन: पंजीकरण की प्रक्रिया भी जारी है। इसके लिए 15 सितंबर अंतिम तिथि रखी है। यह जानकारी इग्नू के क्षेत्रीय वरिष्ठ निदेशक डॉ. जोगिंद्र कुमार यादव ने दी। छात्र अधिक जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 0177-2624612 पर संपर्क कर सकते हैं। ब्यूरो
चार केंद्रों में होगी ओटी-एमआईएल परीक्षाएं
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओटी और एमआईएल की परीक्षाएं अक्तूबर माह में होंगी। इसके लिए एचपीयू चार परीक्षा केंद्र स्थापित करेगा। इनमें धर्मशाला कॉलेज, ऊना डिग्री कॉलेज, सोलन डिग्री कॉलेज और राजीव गांधी महाविद्यालय चौड़ा मैदान को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। ब्यूरो

Trending Videos
चार केंद्रों में होगी ओटी-एमआईएल परीक्षाएं
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओटी और एमआईएल की परीक्षाएं अक्तूबर माह में होंगी। इसके लिए एचपीयू चार परीक्षा केंद्र स्थापित करेगा। इनमें धर्मशाला कॉलेज, ऊना डिग्री कॉलेज, सोलन डिग्री कॉलेज और राजीव गांधी महाविद्यालय चौड़ा मैदान को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। ब्यूरो
विज्ञापन
विज्ञापन