अब डाकघर में भी मिलेंगी बैंक जैसी सुविधाएं, बस कुछ दिनों का इंतजार

अब आपको डाकघर में भी बैंक जैसी सेवाएं मिल सकेंगी। जी हां, डाकघरों के मुख्य कार्यालयों में अप्रैल माह में इंडियन पोस्टल बैंक शुरू हो जाएंगे। प्रदेश में कुल 18 इंडियन पोस्टल पेमेंट बैंक खुलेंगे। इसके लिए कवायद तेज हो गई है।

पहले चरण में 12 जिलों सहित छह अन्य हेड ऑफिसों में पोस्टल पेमेंट बैंक की शाखाएं स्थापित होंगी। इसके लिए डाक विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अप्रैल माह के शुरू से लोगों को इन पोस्टल पेमेंट बैंकों का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
इन पोस्टल पेमेंट बैंकों के खुलने से उपभोक्ताओं को डाकघरों में भी आम बैंक की तरह सुविधाएं मिलेंगी। उपभोक्ताओं के इस बैंक के खाते खोले जाएंगे। पूरे देश में इन पोस्टल बैंकों की 650 शाखाएं खोली जा रही हैं।
ये सुविधाएं मिलेंगी

जिला हमीरपुर के मुख्य डाकघर में भी इस बैंक की ब्रांच खोलने की कवायद तेज हो गई है। डाकघर में ही बैंक के लिए इंफ्रास्टक्चर स्थापित किया जा रहा है।
उधर, इस संबंध में प्रवर अधीक्षक मुख्य डाकघर हमीरपुर भवानी प्रसाद का कहना है कि अप्रैल माह में सूबे में इंडियन पोस्टल पेमेंट बैंकों की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी।
इन पोस्टल पेमेंट बैंकों में लोगों को ई-बैंकिंग, एक लाख रुपये तक लोन, ऑनलाइन रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस), एनएफटी, म्युचुअल फंड और ऑनलाइन बिल जमा करवाने आदि की सुविधाएं मिलेंगी। लोग पोस्टल बैंक से भी अन्य बैंकों की तरह लेन-देन कर सकते हैं।