सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   ipl 2025: Shadow of rain on the match, clash between Punjab and Delhi in Dharamsala today

Himachal: मैच पर बारिश का साया, धर्मशाला में पंजाब और दिल्ली के बीच भिड़ंत आज

संवाद न्यूज एजेंसी, धर्मशाला Published by: Krishan Singh Updated Thu, 08 May 2025 11:16 AM IST
विज्ञापन
सार

प्ले ऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए 22 हजार दर्शकों की मौजूदगी में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स में गुरुवार को भिड़ंत होगी। 

ipl 2025: Shadow of rain on the match, clash between Punjab and Delhi in Dharamsala today
मैच के लिए खिलाड़ियों ने किया अभ्यास, पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा। - फोटो : संवाद
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए 22 हजार दर्शकों की मौजूदगी में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स में गुरुवार को भिड़ंत होगी। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का यह 58वां मुकाबला और धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स और अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम मैदान में उतरेगी। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें 5वीं बार धर्मशाला में आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें धर्मशाला में होने वाले मैच में जीत दर्ज करना चाहेंगी। पंजाब अंक तालिका में टॉप के लिए भिड़ेगी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ में  बने रहने की उम्मीदें बाकी रहेंगी। खाद्य पदार्थों के अलावा सिक्कों, बोतल, कड़ों और दूर से फेंकी जाने वस्तुओं के स्टेडियम में ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। मैदान में लगे एडवांस सब एयर सिस्टम से बारिश के बाद मैदान को 15 से 20 मिनट में तैयार कर दिया जाएगा। 

Trending Videos

ड्रोन से होगी निगरानी
मैच के लिए शाम सात बजे टॉस होगा जबकि साढ़े सात बजे मैच शुरू होगा। दर्शकों के लिए मैच से तीन घंटे पहले साढ़े चार बजे स्टेडियम के गेट खुल जाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था के लिए 1200 के करीब पुलिस और होम गार्ड के जवान तैनात रहेंगे। स्टेडियम के बाहर और अंदर भीड़ पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

खिलाड़ियों ने किया अभ्यास
धर्मशाला में खेले जाने वाले मैच को लेकर पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया। उन्होंने गेंद बल्ले के अलावा फुटबाल भी खेला। इसके अलावा एक्सरसाइज की। उधर दिल्ली के खिलाड़ी स्टेडियम में अभ्यास करने नहीं पहुंचे।

इंद्रूनाग  की होगी पूजा
आज खेले जाने वाले मैच पर बारिश का साया है। मौसम विभाग ने प्रदेश में आठ मई तक मौसम खराब बने रहे रहने का पूर्वानुमान लगाया है। पिछले मैच के दौरान भी दिनभर बारिश होती रही और मैच से तीन घंटे पहले बारिश रुक गई थी। मैच के दाैरान माैसम पूरी तरह से साफ हो गया था। मैच से पहले एचपीसीए की ओर से बारिश के देवता इंद्रूनाग की पूजा की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed