{"_id":"68c56ccde5a8b25fba097ec6","slug":"kamal-was-given-the-command-of-pta-in-kotshera-college-shimla-news-c-19-sml1002-601180-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: कोटशेरा कॉलेज में कमल \nको सौंपी पीटीए की कमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: कोटशेरा कॉलेज में कमल को सौंपी पीटीए की कमान
विज्ञापन

विज्ञापन
राजेश उपाध्यक्ष और रीना ठाकुर बनीं सलाहकार
कॉलेज में जल्द लगेगी बॉलिंग मशीन : डॉ. गोपाल
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। राजीव गांधी महाविद्यालय कोटशेरा चौड़ा मैदान के अभिभावक-शिक्षक संघ (पीटीए) की आम सभा में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें अभिभावक कमल लोहिया को सर्वसम्मति से पीटीए का प्रधान चुना गया। इनके अलावा राजेश ठाकुर उपाध्यक्ष, रीना ठाकुर सलाहकार, उर्मिला सह सचिव, डॉ. निखिल सारटा सचिव, नवनीत कौर, सुधा मुखिया, वीपी लोहिया, निशा शर्मा, सुशील कुमार, रचना लोहिया को सदस्य बनाया गया है।
शिक्षकों में डॉ. पूनम किमटा चौहान, डाॅ. विजेता, डॉ. सुमित गुप्ता, डॉ. बृजमोहन प्रजापति, परमानंद को शिक्षक सदस्य बनाया गया है। पीटीए के सचिव डॉ. निखिल सारटा ने सभी शिक्षकों और अभिभावकों का स्वागत किया। उन्होंने शैक्षणिक सत्र 2024-25 की वित्तीय लेखा जोखा रिपोर्ट प्रस्तुत की। कॉलेज प्राचार्य डॉ. गोपाल चौहान ने पीटीए के संरक्षण और संस्थान के मुखिया होने के नाते कहा कि शिक्षा का स्वरूप व्यापक हो चुका है।
उन्होंने बताया कि कॉलेज में बैडमिंटन कोर्ट बना दिया है और टेबल टेनिस के दो नए टेबल लगाए हैं। खेल मैदान के लिए ढांचागत सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। इसमें क्रिकेट की पिच और बॉलिंग मशीन लगाई जाएगी। उन्होंने अभिभावकों से पीटीए में सक्रिय रूप से और व्यक्तिगत रूप से प्रशासन से संपर्क में रहने का आह्वान किया। पीटीए अध्यक्ष कमल लोहिया ने कहा कि अभिभावक-शिक्षक संघ विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को समझते हुए कार्य करेगा।

Trending Videos
कॉलेज में जल्द लगेगी बॉलिंग मशीन : डॉ. गोपाल
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। राजीव गांधी महाविद्यालय कोटशेरा चौड़ा मैदान के अभिभावक-शिक्षक संघ (पीटीए) की आम सभा में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें अभिभावक कमल लोहिया को सर्वसम्मति से पीटीए का प्रधान चुना गया। इनके अलावा राजेश ठाकुर उपाध्यक्ष, रीना ठाकुर सलाहकार, उर्मिला सह सचिव, डॉ. निखिल सारटा सचिव, नवनीत कौर, सुधा मुखिया, वीपी लोहिया, निशा शर्मा, सुशील कुमार, रचना लोहिया को सदस्य बनाया गया है।
शिक्षकों में डॉ. पूनम किमटा चौहान, डाॅ. विजेता, डॉ. सुमित गुप्ता, डॉ. बृजमोहन प्रजापति, परमानंद को शिक्षक सदस्य बनाया गया है। पीटीए के सचिव डॉ. निखिल सारटा ने सभी शिक्षकों और अभिभावकों का स्वागत किया। उन्होंने शैक्षणिक सत्र 2024-25 की वित्तीय लेखा जोखा रिपोर्ट प्रस्तुत की। कॉलेज प्राचार्य डॉ. गोपाल चौहान ने पीटीए के संरक्षण और संस्थान के मुखिया होने के नाते कहा कि शिक्षा का स्वरूप व्यापक हो चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि कॉलेज में बैडमिंटन कोर्ट बना दिया है और टेबल टेनिस के दो नए टेबल लगाए हैं। खेल मैदान के लिए ढांचागत सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। इसमें क्रिकेट की पिच और बॉलिंग मशीन लगाई जाएगी। उन्होंने अभिभावकों से पीटीए में सक्रिय रूप से और व्यक्तिगत रूप से प्रशासन से संपर्क में रहने का आह्वान किया। पीटीए अध्यक्ष कमल लोहिया ने कहा कि अभिभावक-शिक्षक संघ विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को समझते हुए कार्य करेगा।