{"_id":"686cb2cf1d61174b2d019c5f","slug":"mandi-cloudburst-daughter-broke-the-piggy-bank-and-told-father-to-put-more-money-in-it-we-have-to-help-the-a-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi Cloudburst: बेटी ने गुल्लक तोड़ी और पिता से कहा-और डालो पैसे, आपदा प्रभावितों की करनी है मदद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi Cloudburst: बेटी ने गुल्लक तोड़ी और पिता से कहा-और डालो पैसे, आपदा प्रभावितों की करनी है मदद
संवाद न्यूज एजेंसी, सुंदरनगर (मंडी)
Published by: Krishan Singh
Updated Tue, 08 Jul 2025 11:26 AM IST
विज्ञापन
सार
मंडी जिले के थुनाग में त्रासदी के बाद बच्चे भी प्रभावितों की मदद कर रहे हैं। उपमंडल के कपाही गांव की छठी कक्षा की छात्रा मोक्षथिका भी राहत सामग्री लेकर रविवार को स्कूल स्टाफ के साथ थुनाग पहुंचीं।

राहत सामग्री का सामान लेकर थुनाग पहुंची सुंदरनगर की मोक्षथिका ।
- फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के थुनाग में त्रासदी के बाद बच्चे भी प्रभावितों की मदद कर रहे हैं। उपमंडल के कपाही गांव की छठी कक्षा की छात्रा मोक्षथिका भी राहत सामग्री लेकर रविवार को स्कूल स्टाफ के साथ थुनाग पहुंचीं।
विज्ञापन

Trending Videos
मोक्षथिका ने बताया कि अखबारों में आपदा की खबरों को पढ़ने के बाद उसे भी मदद करने की इच्छा हुई। रविवार सुबह गुल्लक पापा को दिए। पापा से कहा कि कुछ पैसे आप और मम्मी भी डालो, हमें बाढ़ प्रभावितों की मदद करनी है। यह सुनते ही पिता कर्म सिंह स्तब्ध रह गए और आंखें भर आईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रभावित परिवारों के तोड़ा और उसमें निकले 1660 रुपये लिए सामान की 100 किटें तैयार कीं। कर्म सिंह ने प्रभावित परिवारों के लिए जरूरी सामान की 100 किटें तैयार की हैं। स्कूल का राहत दल देर शाम थुनाग पहुंचा तथा राहत सामग्री को प्रशासन के आपदा राहत स्टोर के सुपुर्द किया। राहत दल में स्कूल प्रधानाचार्य वीरेंद्र भारती, स्कूल के फाउंडर सदस्य कर्म सिंह ठाकुर, पूर्व प्रधानाचार्य रुक्मणी ठाकुर, एसएमसी की अध्यक्षा बनिता, अध्यापिका मंजू वर्मा, कुसुम ठाकुर, लकी ठाकुर, बस ड्राइवर जयलाल ठाकुर समेत अन्य मौजूद रहे।