{"_id":"68c55d427160657230094307","slug":"ramakrishna-becomes-president-of-chail-koti-college-pta-shimla-news-c-19-sml1002-601138-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: रामकृष्ण बने चायल कोटी \nकॉलेज पीटीए के अध्यक्ष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: रामकृष्ण बने चायल कोटी कॉलेज पीटीए के अध्यक्ष
विज्ञापन

विज्ञापन
जेश ठाकुर उपाध्यक्ष और प्रो. देवेंद्र बने सचिव
प्रो. इंद्र प्रकाश कोषाध्यक्ष, रामेश्वर बने लेखा परीक्षक
संवाद न्यूज एजेंसी
जुुन्गा (शिमला)। राजकीय महाविद्यालय चायल कोटी में प्राचार्य डॉ. दीपशिखा भारद्वाज की अध्यक्षता में अभिभावक शिक्षक संघ (पीटीए) की बैठक में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पीटीए की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से रामकृष्ण शर्मा को अध्यक्ष, राजेश ठाकुर को उपाध्यक्ष, प्रो. देवेंद्र सिंह को सचिव, हेमावती को उपसचिव, प्रो. इंद्र प्रकाश नेगी कोषाध्यक्ष और रामेश्वर शर्मा लेखा परीक्षक चुने गए। इसके अतिरिक्त मदन ठाकुर, सेवक राम, रंजना ठाकुर, सुमित्रा देवी, अजय शर्मा, उधम सिंह, राजेश्वर शर्मा, डॉ. हेमंत शर्मा और डॉ. बॉबिजा शर्मा को सलाहकार बनाया गया। प्राचार्य डॉ. दीपशिखा भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई पीटीए बैठक में बीते सत्र में पीटीए कार्यकारिणी के सहयोग से कॉलेज में हुए कार्यों पर चर्चा की गई। डॉ. देवेंद्र सिंह द्वारा इस बैठक का संचालन किया गया। उन्होंने इस महाविद्यालय को सुचारू रूप से चलाने के लिए अभिभावकों से सहयोग का आग्रह किया। पीटीए अध्यक्ष रामकृष्ण शर्मा ने भी अपने विचार साझा किए गए।

Trending Videos
प्रो. इंद्र प्रकाश कोषाध्यक्ष, रामेश्वर बने लेखा परीक्षक
संवाद न्यूज एजेंसी
जुुन्गा (शिमला)। राजकीय महाविद्यालय चायल कोटी में प्राचार्य डॉ. दीपशिखा भारद्वाज की अध्यक्षता में अभिभावक शिक्षक संघ (पीटीए) की बैठक में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पीटीए की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से रामकृष्ण शर्मा को अध्यक्ष, राजेश ठाकुर को उपाध्यक्ष, प्रो. देवेंद्र सिंह को सचिव, हेमावती को उपसचिव, प्रो. इंद्र प्रकाश नेगी कोषाध्यक्ष और रामेश्वर शर्मा लेखा परीक्षक चुने गए। इसके अतिरिक्त मदन ठाकुर, सेवक राम, रंजना ठाकुर, सुमित्रा देवी, अजय शर्मा, उधम सिंह, राजेश्वर शर्मा, डॉ. हेमंत शर्मा और डॉ. बॉबिजा शर्मा को सलाहकार बनाया गया। प्राचार्य डॉ. दीपशिखा भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई पीटीए बैठक में बीते सत्र में पीटीए कार्यकारिणी के सहयोग से कॉलेज में हुए कार्यों पर चर्चा की गई। डॉ. देवेंद्र सिंह द्वारा इस बैठक का संचालन किया गया। उन्होंने इस महाविद्यालय को सुचारू रूप से चलाने के लिए अभिभावकों से सहयोग का आग्रह किया। पीटीए अध्यक्ष रामकृष्ण शर्मा ने भी अपने विचार साझा किए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन