सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla News ›   Rampur-Taklech road restored three days after cloudburst vehicles loaded with apples ran

Himachal Cloudburst: बादल फटने के तीन दिन बाद रामपुर-तकलेच सड़क बहाल, सेब से लदे वाहन दौड़े

संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर बुशहर। Published by: अंकेश डोगरा Updated Sun, 18 Aug 2024 07:05 PM IST
सार

रामपुर-तकलेच सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। यहां पर बागवानों के सेब से लदे ट्रक और पिकअप आदि वाहन फंसे हुए थे। सड़क बहाल होते ही आवाजाही शुरू हो पाई। 
 

विज्ञापन
Rampur-Taklech road restored three days after cloudburst vehicles loaded with apples ran
रामपुर-तकलेच सड़क यातायात के लिए बहाल - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उपतहसील तकलेच के डमराली में 16 अगस्त की रात को बादल फटने से बाधित रामपुर-तकलेच सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। सड़क बहाल होते ही सेब से लदे वाहनों और पथ परिवहन निगम की बस सेवा शुरू होने से हजारों लोगों सहित बागवानों ने राहत की सांस ली है।

Trending Videos


रविवार को उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप और एसपी संजीव गांधी सड़क बहाल होने के बाद तकलेच में निरीक्षण करने पहुंचे। यहां पर बागवानों के सेब से लदे ट्रक और पिकअप आदि वाहन फंसे हुए थे। सड़क बहाल होते ही आवाजाही शुरू हो पाई। उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए हैं कि डमराली तक पहुंचने वाले मार्ग की बहाली के कार्य में तीव्रता लाई जाए। इसके अलावा स्थानीय पंचायत को भी प्रभावित हुए रास्तों का एस्टिमेट बनाने के निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


बादल फटने की घटना के कारण क्षेत्र में सड़क ध्वस्त होने के अलावा कई जगह कल्वर्ट टूट गए हैं। उन्होंने कहा कि तकलेच तक मार्ग बहाल हो चुका है। यहां पर फंसे ट्रकों को रवान कर दिया गया है। डमराली तक सड़क खोलने का कार्य चल रहा है। मशीन की मदद से कटिंग करके मार्ग तैयार किया जा रहा है। इस दौरान एसडीएम रामपुर निशांत तोमर, डीएसपी नरेश शर्मा, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, विद्युत बोर्ड सहित स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

सर्च ऑपरेशन में शामिल टीमों का जताया आभार
उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने समेज त्रासदी में लापता लोगों की तलाश में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आर्मी और सीआईएसएफ की टीमों का विशेष आभार जताया। उपायुक्त ने बताया कि इस बड़े सर्च ऑपरेशन में सभी टीमों का काम काबिलेतारीफ रहा है। 85 किलोमीटर के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। टीम के हर सदस्य ने सर्च ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई है। अभी तक कई शवों को बरामद किया जा चुका है। कई शव परिजनों को सौंप दिए है। कुछ शवों का डीएनए मिलान जारी है। एनडीआरएफ यूनिट के कोटला कैंप, सीआईएसएफ के झाकड़ी और आर्मी के अवेरीपट्टी कैंप के जवानों के साथ उपायुक्त और एसपी ने बैठक कर आभार जताया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed