सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla: Bear terror in Neerath, attacked a pregnant cow after breaking down the door of a cowshed.

शिमला: डोईधार में भालू ने गाय को उतारा मौत के घाट, गोशाला का दरवाजा तोड़ किया हमला

अमर उजाला नेटवर्क, शिमला/ननखड़ी Published by: Krishan Singh Updated Tue, 27 Jan 2026 10:04 AM IST
विज्ञापन
सार

 रामपुर बुशहर में भालुओं के आतंक का कहर लगातार जारी है। बीती रात नीरथ पंचायत के डोईधार गांव में भालू ने गोशाला में घुसकर गाभिन गाय पर हमला किया। 

Shimla: Bear terror in Neerath, attacked a pregnant cow after breaking down the door of a cowshed.
भालू। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उपमंडल रामपुर के ग्रामीण इलाकों में लोग भालुओं से परेशान हैं। सोमवार रात को उपमंडल की नीरथ पंचायत के डोईधार गांव में भालू ने गोशाला में घुसकर गाय पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। भालू के हमले से गाय ने दम तोड़ दिया।

Trending Videos

प्रभावित किसान ने प्रदेश सरकार को पत्र भेजकर भालू की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। हालांकि, मौके पर वन विभाग ने पिंजरा स्थापित किया है। सोमवार सुबह करीब 4 बजे भालू ने गोशाला में घुसकर गाभिन गाय पर हमला किया। स्थानीय निवासी रामानंद मेहता ने प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर भालू को पकड़ने की मांग की है। स्थानीय युवा विशाल, अनिल, विजय, अंकुश और अन्य ने बताया कि तीन महीने से इस क्षेत्र में भालू के हमले हो रहे हैं। इसमें 1 गाय की मौत और 3 घायल हुई हैं।

इससे पहले 13 जनवरी की रात को बड़ाच में एक व्यक्ति की गोशाला का दरवाजा तोड़कर गाय को मौत के घाट उतार दिया। क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीणों का दिन के समय भी खेतों और बगीचों में जाना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करने और भालू को पकड़ने की मांग की है। वहीं, ग्रामीणों की मांग के बाद वन विभाग ने भालू को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

भालुओं के हमले से 5 मवेशी की मौत, महिला, पुरुष भी जख्मी
पिछले करीब चार महीने से उपमंडल में मानव-भालू संघर्ष की घटनाओं ने हर किसी को चिंतित किया हुआ है। 14 सितंबर को रामपुर के डंसा पंचायत में भालू ने महिला और पुरुष पर हमला कर दिया था। 1 दिसंबर को ग्राम पंचायत भदावली में दो गाय मार डाली। 21 दिसंबर को शरण गांव से भी एक छोटे पशु उठाकर ले गया। 30 दिसंबर को टुटू गांव में भालू ने गोशाला में घुसकर बछड़े को मौत के घाट उतारा दिया। 13 जनवरी की रात को बड़ाच में एक किसान की गोशाला का दरवाजा तोड़कर गाय को मौत के घाट उतार दिया गया। इसके अलावा तहसील ननखड़ी और कोटगढ़ में भी भालुओं का कहर लगातार जारी है।

भालू के गाय पर हमला करने की सूचना मिली है। मौके पर वन विभाग के कर्मचारियों को भेजा गया है। विभाग की टीम भालू की तलाश कर रही है। मौके पर भालू को पकड़ने के लिए पिंजरा स्थापित किया गया है। - नरेंद्र ठाकुर, रेंज अधिकारी, वन विभाग ननखड़ी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed