{"_id":"696f804b5eaac3307d06022b","slug":"sirmaur-a-devotee-who-had-come-to-visit-the-balasundari-temple-in-trilokpur-died-on-the-temple-steps-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"सिरमौर: बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालु की सीढि़यों पर मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सिरमौर: बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालु की सीढि़यों पर मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, कालाअंब (सिरमौर)।
Published by: Krishan Singh
Updated Tue, 20 Jan 2026 06:47 PM IST
विज्ञापन
सार
बुजुर्ग अपने परिजनों के साथ मंदिर में माथा टेकने आए थे। मंदिर की सीढि़यां चढ़ते समय अचानक बुजुर्ग को चक्कर आ गया।
त्रिलोकपुर स्थित महामाया माता बाला सुंदरी मंदिर
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
त्रिलोकपुर स्थित महामाया माता बाला सुंदरी मंदिर में दर्शन के लिए आए लगभग 65 वर्षीय बुजुर्ग श्रद्धालु की मौत हो गई। बुजुर्ग अपने परिजनों के साथ मंदिर में माथा टेकने आए थे। मंदिर की सीढि़यां चढ़ते समय अचानक बुजुर्ग को चक्कर आ गया।
Trending Videos
मौके पर मौजूद प्रसाद की दुकान के मालिक ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया और परिजनों से बुजुर्ग को अपनी गाड़ी में अस्पताल तक पहुंचाने को कहा, लेकिन तब तक बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन उन्हें वापस अपने घर ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि, बुजुर्ग की मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतक की शिनाख्त रामेश्वर दास (65), निवासी शहजादपुर, जिला अंबाला, हरियाणा के तौर पर हुई है। बुजुर्ग श्रद्धालु के पुत्र रिंकू शर्मा ने बताया कि उनके पिता की मौत हृदयघात से हुई है।