{"_id":"681cc3b844c775ba8c0f4397","slug":"the-trend-of-farmers-towards-maize-cultivation-increased-in-the-district-shimla-news-c-19-sml1001-530035-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: जिले में मक्की की खेती की तरफ बढ़ा किसानों का रुझान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: जिले में मक्की की खेती की तरफ बढ़ा किसानों का रुझान
विज्ञापन


Trending Videos
विभाग ने इस साल मंगवाया 48 क्विंटल अतिरिक्त बीज, प्रतिकिलो 20 रुपये मिलेगा अनुदान
जिले में 13,400 हेक्टेयर क्षेत्र में होती है मक्की की बिजाई
संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। जिले में बीते साल के मुकाबले मक्की की खेती के उत्पादन क्षेत्र में इस साल बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इस वर्ष कृषि विभाग के पास मक्की के बीज की ज्यादा मांग आई है। इसको देखते हुए विभाग ने बीते साल के मुकाबले इस वर्ष 48 क्विंटल ज्यादा मक्की का बीज मंगवाया है।
बीते वर्ष जहां खरीफ सीजन के लिए विभाग ने जिला शिमला के लिए 105 क्विंटल मक्की का बीज मंगवाया था वहीं इस वर्ष विभाग ने 153 क्विंटल बीज मंगवाया है। इसमें मक्की का हाईब्रीड डबल क्रॉस बीज शामिल है। इसमें हाईब्रीड बी-52, हाईब्रीड के-25 और बायो 57-54 किस्म का बीज शामिल है। यह बीज किसानों को 20 फीसदी अनुदान के साथ 101 रुपये प्रतिकिलो मिलेगा। जिले के सभी ब्लॉकाें से इस बार खरीफ सीजन के लिए मक्की के बीज की ज्यादा मांग आई थी जिसे देखते हुए विभाग ने बीज मंगवाया है। इसके अलावा चरी का बीज किसानों को 13 फीसदी अनुदान के साथ 57 रुपये प्रतिकिलो में मिलेगा। जिला शिमला में 13,400 हेक्टेयर क्षेत्र में मक्की की बिजाई की जाती है। इस वर्ष उत्पादन क्षेत्र बढ़ने का एक कारण यह भी माना जा रहा है कि इस साल सरकार ने मक्की का बीज भी खरीदना शुरू किया है, यह बीज किसानों को बाजार के मुकाबले सस्ता मिलेगा।
विक्रय केंद्रों पर भेज दी सप्लाई : नेगी
जिला के किसान मक्की की खेती करने में रुचि दिखा रहे हैं। विभाग के पास मक्की का 68 क्विंटल बीज, चरी की 180 और बाजरे के बीच 49 क्विंटल की खेप पहुंच चुकी है। इसे सभी विक्रय केंद्रों पर भेज दिया है।
-अजब कुमार नेगी, उपनिदेशक, कृषि विभाग शिमला
विज्ञापन
Trending Videos
जिले में 13,400 हेक्टेयर क्षेत्र में होती है मक्की की बिजाई
संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। जिले में बीते साल के मुकाबले मक्की की खेती के उत्पादन क्षेत्र में इस साल बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इस वर्ष कृषि विभाग के पास मक्की के बीज की ज्यादा मांग आई है। इसको देखते हुए विभाग ने बीते साल के मुकाबले इस वर्ष 48 क्विंटल ज्यादा मक्की का बीज मंगवाया है।
बीते वर्ष जहां खरीफ सीजन के लिए विभाग ने जिला शिमला के लिए 105 क्विंटल मक्की का बीज मंगवाया था वहीं इस वर्ष विभाग ने 153 क्विंटल बीज मंगवाया है। इसमें मक्की का हाईब्रीड डबल क्रॉस बीज शामिल है। इसमें हाईब्रीड बी-52, हाईब्रीड के-25 और बायो 57-54 किस्म का बीज शामिल है। यह बीज किसानों को 20 फीसदी अनुदान के साथ 101 रुपये प्रतिकिलो मिलेगा। जिले के सभी ब्लॉकाें से इस बार खरीफ सीजन के लिए मक्की के बीज की ज्यादा मांग आई थी जिसे देखते हुए विभाग ने बीज मंगवाया है। इसके अलावा चरी का बीज किसानों को 13 फीसदी अनुदान के साथ 57 रुपये प्रतिकिलो में मिलेगा। जिला शिमला में 13,400 हेक्टेयर क्षेत्र में मक्की की बिजाई की जाती है। इस वर्ष उत्पादन क्षेत्र बढ़ने का एक कारण यह भी माना जा रहा है कि इस साल सरकार ने मक्की का बीज भी खरीदना शुरू किया है, यह बीज किसानों को बाजार के मुकाबले सस्ता मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विक्रय केंद्रों पर भेज दी सप्लाई : नेगी
जिला के किसान मक्की की खेती करने में रुचि दिखा रहे हैं। विभाग के पास मक्की का 68 क्विंटल बीज, चरी की 180 और बाजरे के बीच 49 क्विंटल की खेप पहुंच चुकी है। इसे सभी विक्रय केंद्रों पर भेज दिया है।
-अजब कुमार नेगी, उपनिदेशक, कृषि विभाग शिमला