सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Chamba News ›   viksit told his friend over the phone that Piyush had died in his lap.

हिमाचल: विकसित ने दोस्त को फोन पर बताया, पीयूष ने उसकी गोद में तोड़ दिया है दम

संवाद न्यूज एजेंसी, चंबा। Published by: Krishan Singh Updated Thu, 29 Jan 2026 03:27 PM IST
विज्ञापन
सार

चंबा जिले के भरमाणी धार में जान गंवाने वाले 13 साल के धरेड़ के पीयूष और 19 साल के मलकोता के विकसित राणा को लेकर भरमौर के युवक मंजू क्षत्रिय ने बड़ा खुलासा किया है।

viksit told his friend over the phone that Piyush had died in his lap.
विकसित राणा और पीयुष, शव के पास पालतू कुत्ता। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के भरमाणी धार में जान गंवाने वाले 13 साल के धरेड़ के पीयूष और 19 साल के मलकोता के विकसित राणा को लेकर भरमौर के युवक मंजू क्षत्रिय ने बड़ा खुलासा किया है। मंजू ने बताया कि विकसित ने 23 जनवरी को उसे फोन कर बताया कि पीयूष की तबीयत खराब थी और मैं उसे कंधे पर उठाकर ला रहा था, जब मैं थक गया तो एक पेड़ के नीचे उसे गोद में ले लिया। इस दौरान पीयूष ने दम तोड़ दिया।

Trending Videos

अब मैं इतना थक चुका हूं कि उसे उठा नहीं सकता, इसलिए अकेला ही लौट रहा हूं। मंजू के मुताबिक पीयूष को विकसित ने स्लीपिंग बैग में डालकर उठाया था। विकसित ने यह भी बताया कि जब तक पीयूष की सांसें चलतीं रहीं, वह उसे गोद में लेकर बैठा रहा। जब पीयूष की सांसें थम गईं तो उसने आगे जाने की बात कही। इस दौरान उसने बताया कि विकसित ने पीयूष के पैरों में जूतों की जगह स्लीपिंग बैग को फाड़कर बांधा। उसने आशंका जताई कि जब वह नीचे उतर रहा होगा तो रात के अंधेरे में वह गहरी खाई को भांप नहीं पाया, जिसमें गिरकर उसकी मौत हो गई होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

यह बात भरमौर के मंजू ने अपने फेसबुक पेज पर लाइव आकर कही। उन्होंने यह भी कहा कि जिस कुत्ते को पीयूष का बताया जा रहा है वह असल में विकसित राणा का था। उनके साथ ट्रैक पर दो कुत्ते गए थे दूसरे का पता नहीं है। असली फर्ज विकसित राणा ने निभाया, वह चाहता तो अकेला वहां से निकल कर बच सकता था, लेकिन उसने अपने ममेरे भाई को साथ लेकर आना जरूरी समझा। यदि उनका मोबाइल स्विच ऑफ नहीं होता तो शायद आज परिस्थिति कुछ ओर होती।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed