{"_id":"671cce5a969806b6a00e1147","slug":"bhai-dooj-2024-date-shubh-muhurat-asan-upay-totake-bhai-dooj-kab-hai-2024-10-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bhai Dooj 2024 Upay: भैया दूज पर करें आसान उपाय, घर में आएगी खुशहाली","category":{"title":"Festivals","title_hn":"त्योहार","slug":"festivals"}}
Bhai Dooj 2024 Upay: भैया दूज पर करें आसान उपाय, घर में आएगी खुशहाली
धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ज्योति मेहरा
Updated Sun, 03 Nov 2024 07:50 AM IST
सार
इस साल भाई दूज का पर्व 3 नवंबर को मनाया जाएगा। इस दिन बहने भाईयों के लिए व्रत रखती हैं और विधि विधान के साथ पूजा करती हैं। इस दिन कुछ खास उपाय करने से आपको कई तरह के लाभ मिल सकते हैं।
विज्ञापन
Bhai Dooj 2024 Upay
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
Bhai Dooj 2024 Upay: हिंदू धर्म में भाई दूज का पर्व बहुत महत्व है। इस पर्व के साथ पांच दिवसीय दिवाली उत्सव का समापन भी होता है। भाई दूज का पर्व बहन और भाई के प्रति विश्वास और प्रेम का होता है। हर साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन भाई दूज का पर्व मनाया जाता है। देशभर में भाई दूज को अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है। इस दिन को भाई बहन के प्यार और स्नेह का प्रतीक माना जाता है। इस साल भाई दूज का पर्व 3 नवंबर को मनाया जाएगा। इस दिन बहने भाईयों के लिए व्रत रखती हैं और विधि विधान के साथ पूजा करती हैं। इस दिन कुछ खास उपाय करने से आपको कई तरह के लाभ मिल सकते हैं।
भैया दूज के उपायडिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये लेख लोक मान्यताओं पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
Trending Videos
Chhath Puja 2024: नवंबर में कब है छठ पूजा? यहां देखें नहाय-खाय, खरना से लेकर उषा अर्घ्य तक का पूरा कैलेंडर
विज्ञापन
विज्ञापन
भैया दूज के उपाय
- भाई दूज के दिन बहनें भाई के साथ यमुना नदी में स्नान करें, इससे घर में खुशहाली आएगी और भाई के साथ आपका रिश्ता और भी मजबूत होता है।
- भाई दूज के दिन भाई को बहन के घर जाना चाहिए और बहन को तिलक लगाकर भाई को खाना खिलाकर स्वागत करना चाहिए। ऐसा करने से दोनों के जीवन में खुशहाली बनी रहती है।
- इस दिन तिलक करते समय बहनें "गंगा पूजे यमुना को यमी पूजे यमराज को, सुभद्रा पूजा कृष्ण को, गंगा यमुना नीर बहे मेरे भाई की आयु बढ़े, का जाप करना चाहिए। इसे बेहद शुभ माना जाता है।
- भैया दूज के दिन बहनों को यमराज के नाम से चौमुखी दीपक जलाकर घर के बाहर रखना चाहिए। इससे भाई की आयु बढ़ती है।
- भैया दूज के दिन किसी गरीब या जरूरतमंद को खाना खिलाना चाहिए। ऐसा करने से भाई की आयु बढ़ती है और घर में खुशहाली आती है।
- भाई दूज पर पूजा करने के लिए सबसे पहले आटा से चौक बनाएं। इसके बाद भाई को इस चौक पर पूर्व की ओर मुंह करके बिठाएं और भाई के सिर पर फूल, पान, सुपारी और पैसा रखकर माथे पर तिलक करें।
- इसके बाद तिलक लगाने के बाद भाई के हाथों में कलावा बांधे और हमेशा रक्षा करने का संकल्प लें। इससे भाई-बहन का प्यार बरकरार रहता है।

कमेंट
कमेंट X