सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Spirituality ›   Festivals ›   Karwa Chauth 2024 Dos and Donts avoid these mistakes during karwa chauth vrat

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ व्रत के दौरान रखें इन बातों का ध्यान, यहां जानें क्या करें क्या नहीं

धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Tue, 15 Oct 2024 07:45 AM IST
सार

शास्त्रों में करवा चौथ के व्रत के लिए कुछ खास नियम भी बताए गए हैं, जिनका पालन करना व्रती महिलाओं के लिए बहुत आवश्यक होता है। ऐसे में आइए जानते हैं करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाओं को क्या करना चाहिए क्या नहीं। 
 

विज्ञापन
Karwa Chauth 2024 Dos and Donts avoid these mistakes during karwa chauth vrat
Karwa Chauth - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Karwa Chauth Par Kya Karen Kya Nahin: हर साल कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है। इस बार करवा चौथ का व्रत 20 अक्तूबर को मनाया जाएगा। कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि का आरंभ इस साल 20 अक्तूबर 2024 को सुबह 6 बजकर 46 मिनट से होगा और यह अगले दिन 21 अक्तूबर 2024 को सुबह 4 बजकर 16 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। इस त्योहार पर सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और रात को चांद निकलने के बाद व्रत का पारण करती हैं। करवा चौथ पर विशेष रूप भगवान गणेश और चंद्रदेव की पूजा का विधान है। करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु और सुख समृद्धि के लिए रखती हैं। करवा चौथ पर करवा माता की पूजा की जाती है और पूजा के बाद चंद्र दर्शन करते हुए अर्घ्य देकर पति के हाथों से पानी पीकर व्रत का पारण किया जाता है।

Trending Videos


शास्त्रों में करवा चौथ के व्रत के लिए कुछ खास नियम भी बताए गए हैं जिनका पालन करना व्रती महिलाओं को करना चाहिए। माना जाता है कि नियमों का पालन न करने पर व्रत का पूर्ण फल नहीं मिलता। ऐसे में आइए जानते हैं करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाओं को क्या करना चाहिए क्या नहीं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


करवा चौथ व्रत के दौरान क्या करें

  • करवा चौथ पर विवाहित महिलाओं को 16 श्रृंगार करना चाहिए। साथ ही हाथों में मेहंदी भी जरूर लगानी चाहिए। 
  • धार्मिक मान्यता के अनुसार जो महिलाएं करवा चौथ पर 16 श्रृंगार करके करवा माता की पूजा करती हैं, उन्हें अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है। 
  • लाल रंग सुहागिन की निशानी होती है, इसीलिए इस दिन लाल रंग के कपड़े जरूर पहनने चाहिए।
  • करवा चौथ पर पूजा, कथा, आरती ,चंद्र दर्शन और चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही पति के हाथों से पानी पीकर व्रत का पारण करना चाहिए।


करवा चौथ व्रत के दौरान क्या न करें

  • करवा चौथ के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठ जाना चाहिए।
  • सरगी हमेशा ब्रह्म मुहूर्त में खाई जाती है, इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखें कि सरगी समय से ही कर लें।
  • करवा चौथ पर पूजा के बाद जब भी कोई श्रृंगार की वस्तु बच जाती हैं, तो उसे इधर उधर न फेंकें, बल्कि उसे किसी पवित्र नदी में प्रवाहित करें।
  • इस दिन धारदार चीजों के इस्तेमाल से बचें। साथ ही किसी से कोई भी मनमुटाव न रखें और अपशब्द न कहें।
  • व्रत पारण करने के बाद तामसिक भोजन ग्रहण न करें।
  • करवा चौथ के दिन काले या सफेद रंग के वस्त्र भूलकर भी से भी न पहनें।



 

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):  ये लेख लोक मान्यताओं पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed