{"_id":"5c76494cbdec2213dd6dc782","slug":"totke-of-cloves-to-help-avoid-najar-dosh","type":"story","status":"publish","title_hn":"नजरदोष को तुरंत दूर कर देता है लौंग का यह उपाय","category":{"title":"Metaphysical","title_hn":"परामनोविज्ञान","slug":"metaphysical-parasychology"}}
नजरदोष को तुरंत दूर कर देता है लौंग का यह उपाय
धर्म डेस्क, अमर उजाला
Published by: विनोद शुक्ला
Updated Wed, 27 Feb 2019 01:55 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अक्सर हमें देखने को मिलता है अगर किसी के घर में कोई छोटा बच्चा है तो वह अक्सर बीमार पड़ जाता है। कई बार उसके ऊपर दवाईयों का भी असर नहीं होता। दरअसल छोटे बच्चों को बार-बार किसी की नजर लग जाती है। तंत्र शास्त्र में इस नजरदोष को दूर करने के लिए कई उपाय बताए गए हैं।
Trending Videos
- बच्चे के ऊपर से नजरदोष को दूर करने के लिए रविवार और मंगलवार के दिन एक लौंग उसके ऊपर से उतार कर फेंक देना चाहिए।
- किसी को भी अपने वश में करने से पहले आपको लौंग को सबसे पहले सिद्ध करना होगा। बिना सिद्ध किए हुए लौंग से अगर आप ये उपाय करेंगे तो आप कभी सफल नहीं हो पाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
- लौंग को सिद्ध करने के लिए 3 लौंग, एक रूई की बत्ती, एक कटोरी घी, माचिस, एक गिलास पानी और एक डिब्बी सिंदूर लाएं।
- इसके बाद 3 लौंग को सिंदूर की डिब्बी में रखें। दूसरी तरफ रूई को घी में डुबोकर बत्ती जलाएं और लौंग को डिब्बी से निकालकर पानी के गिलास में डाल दें।
- अगर अक्सर किसी काम में आपको बार-बार बाधा उत्पन्न होती है तो काम को शुरू करने से पहले एक लौंग को अपने ऊपर से घुमाकर बाहर की तरफ फेंक देना चाहिए।
- आरती के लिए दीपक में 2 लौंग डाल दें। ऐसा करने से सारे बिगड़े काम आसानी से बन जाते है।
- धन की प्राप्ति के लिए लौंग का उपाय बहुत ही फायदेमंद होता है। दो लौंग सरसो के तेल के दीये में डालकर हनुमानजी की पूजा करें।

कमेंट
कमेंट X