{"_id":"6959f198950bc1fc950ab860","slug":"all-india-football-federation-says-delayed-isl-2025-26-season-dates-to-be-announced-next-week-2026-01-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"AIFF-ISL: इंडियन सुपर लीग सत्र को लेकर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ का एलान, अगले सप्ताह घोषित होगी तारीख","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
AIFF-ISL: इंडियन सुपर लीग सत्र को लेकर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ का एलान, अगले सप्ताह घोषित होगी तारीख
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sun, 04 Jan 2026 10:20 AM IST
विज्ञापन
सार
एआईएफएफ ने आईएसएल के आगामी सत्र की तारीख पर फैसला कर लिया है। एआईएफएफ अगले सप्ताह इसका एलान करेगा।
कल्याण चौबे
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने कहा है कि इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के 2025-26 सत्र की शुरुआत की तारीख अगले सप्ताह घोषित की जाएगी। यह घोषणा उस समन्वय समिति की रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद की जाएगी जिसे इस मामले की समीक्षा के लिए गठित किया गया था। एआईएफएफ ने शनिवार को आपात समिति की बैठक के बाद कहा कि शीर्ष स्तरीय लीग का आयोजन किया जाएगा, हालांकि क्लबों ने पहले कुछ मुद्दे उठाए थे।
यह भी पता चला है कि एआईएफएफ आईएसएल की शुरुआत 15 फरवरी से करने का प्रस्ताव रख सकता है। 2025-26 सत्र में देरी पूर्व व्यावसायिक अधिकार धारक एफएसडीएल के साथ मास्टर राइट्स एग्रीमेंट (एमआरए) आठ दिसंबर को समाप्त होने के कारण हुई।
एआईएफएफ ने एक बयान में कहा, एआईएफएफ की आपात समिति ने एआईएफएफ-आईएसएल समन्वय समिति द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर विचार किया और उसे संज्ञान में लिया। समन्वय समिति से अनुरोध किया गया था कि वह दो जनवरी 2025 तक अपनी रिपोर्ट एआईएफएफ सचिवालय को सौंप दे, जिसका विधिवत पालन किया गया।
Trending Videos
यह भी पता चला है कि एआईएफएफ आईएसएल की शुरुआत 15 फरवरी से करने का प्रस्ताव रख सकता है। 2025-26 सत्र में देरी पूर्व व्यावसायिक अधिकार धारक एफएसडीएल के साथ मास्टर राइट्स एग्रीमेंट (एमआरए) आठ दिसंबर को समाप्त होने के कारण हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
एआईएफएफ ने एक बयान में कहा, एआईएफएफ की आपात समिति ने एआईएफएफ-आईएसएल समन्वय समिति द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर विचार किया और उसे संज्ञान में लिया। समन्वय समिति से अनुरोध किया गया था कि वह दो जनवरी 2025 तक अपनी रिपोर्ट एआईएफएफ सचिवालय को सौंप दे, जिसका विधिवत पालन किया गया।