सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Ashwini Ponappa React to Prakash Padukone Statement after Lakshya sen lost Indian Badminton Faternity divided

Paris Olympics: प्रकाश पाडुकोण के बयान पर बंटा बैडमिंटन जगत, पोनप्पा ने जताई असहमति; ज्वाला ने किया समर्थन

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 06 Aug 2024 06:48 PM IST
विज्ञापन
सार

लक्ष्य सेन सोमवार को शुरुआती गेम जीतने के बाद दूसरे गेम में में 8-3 की बढ़त गंवाकर मलेशिया के ली जी जिया से 21-13, 16-21, 11-21 से हार गए और कांस्य पदक जीतने से चूक गए थे जिसके बाद प्रकाश पादुकोण ने खिलाड़ियों के प्रयासों की आलोचना की थी।

Ashwini Ponappa React to Prakash Padukone Statement after Lakshya sen lost Indian Badminton Faternity divided
अश्विनी पोनप्पा - फोटो : ओलंपिक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के पेरिस ओलंपिक में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद दिग्गज खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण के बयान पर बैडमिंटन समुदाय में मतभेद अब उभर कर सामने आ रहे हैं। कांस्य पदक मुकाबले में लक्ष्य सेन की चौंकाने वाली हार के बाद खिलाड़ियों के प्रयासों की महान खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण द्वारा आलोचना ने बैडमिंटन बिरादरी को विभाजित कर दिया है। युगल खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा ने कहा कि उनकी टिप्पणियां खुद की जवाबदेही से बचने के लिए दूसरों पर दोष मढ़ने जैसा है। हालांकि, दिग्गज खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने प्रकाश पादुकोण की बातों का समर्थन किया है।
loader
Trending Videos

क्या कहा था प्रकाश पादुकोण ने?
सेन सोमवार को शुरुआती गेम जीतने के बाद दूसरे गेम में में 8-3 की बढ़त गंवाकर मलेशिया के ली जी जिया से 21-13, 16-21, 11-21 से हार गए और कांस्य पदक जीतने से चूक गए। सेन के दबाव में आने से स्तब्ध पूर्व दिग्गज खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण ने सोमवार को कहा था कि अब समय आ गया है कि खिलाड़ी दबाव का सामना करना सीखें, जवाबदेह बनें और सरकार से पूरा समर्थन मिलने के बाद परिणाम देना शुरू करें।
विज्ञापन
विज्ञापन

'कमी के लिए कोच को जिम्मेदार क्यों ना ठहराया जाए'?
महिला युगल में अपनी जोड़ीदार तनीषा क्रास्टो के साथ ओलंपिक के ग्रुप चरण से बाहर होने वाली पोनप्पा, पादुकोण की टिप्पणियों से सहमत नहीं है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, यह देखकर निराशा हुई। अगर कोई खिलाड़ी जीतता है, तो हर कोई श्रेय लेने के लिए तैयार रहता है। अगर वे हार जाते हैं, तो यह सिर्फ खिलाड़ी की गलती कैसे है? खिलाड़ियों को तैयार करने में कमी के लिए कोच को जिम्मेदार क्यों नहीं ठहराया जाता? वे जीत का श्रेय लेने वाले पहले व्यक्ति होते हैं। वे अपने खिलाड़ियों की हार की जिम्मेदारी भी क्यों नहीं लेते? जीतने के लिए टीम प्रयास की आवश्यकता होती है और हार भी टीम की जिम्मेदारी है। आप अचानक खिलाड़ी पर सारा दोष नहीं मढ़ सकते।

'खिलाड़ी को लेनी चाहिए जिम्मेदारी'
पोनप्पा के साथ विश्व चैंपियनशिप का कांस्य पदक जीतने वाली दिग्गज ज्वाला गुट्टा ने हालांकि पादुकोण की बातों का समर्थन किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, हां, खिलाड़ी भी जिम्मेदारी ले सकते हैं…क्यों नहीं? खिलाड़ी, जब जीतते हैं, तो पुरस्कार राशि प्राप्त करते हैं…क्या वे इसे अपने कोच या स्टाफ के साथ साझा करते हैं? अगर कोई कोच कह रहा है कि खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में एक निश्चित चरण तक पहुंचने के बाद अधिक जिम्मेदारी लेने की भी जरूरत है, तो खिलाड़ी को ऐसा करना चाहिए।

खिलाड़ियों के समर्थन में उतरे साइना-पारुपल्ली
पारुपल्ली कश्यप और साइना नेहवाल की स्टार बैडमिंटन जोड़ी का मानना है कि आलोचना महत्वपूर्ण है, लेकिन खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाना ठीक नहीं है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा की गई पोस्ट में कहा, कुछ दिनों में खेल खत्म होने के बाद हमारे भारतीय ओलंपिक दल से कई कठिन सवाल पूछे जाएंगे और यह सही भी है। हम उस समय विफल रहे जब यह सबसे ज्यादा मायने रखता था। खिलाड़ियों से इसके बारे में पूछना और आलोचना करना हमारा अधिकार है, लेकिन हम देश का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी 117 एथलीटों की प्रतिबद्धता पर सवाल नहीं उठा सकते हैं। उन सभी ने ओलंपिक में पहुंचने के लिए अपना खून, पसीना और आंसू बहाए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed