सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Asian Games 2023: Bajrang Punia, Vinesh Phogat name sent for Asian Games, Ravi Dahiya out, Antim in standby

Asian Games 2023: बजरंग-विनेश का नाम एशियाड के लिए भेजा, रवि दहिया बाहर, अंतिम की एंट्री स्टैंडबाय में भेजी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 24 Jul 2023 06:28 AM IST
विज्ञापन
सार

रविवार को हुए ट्रायल में 57 भार वर्ग में कड़ा मुकाबला हुआ। रवि कुमार को पहली ही बाउट में महाराष्ट्र के आतिश तोडकर 8-20 के स्कोर पर चित कर दिया। रवि पिछले कुछ समय से चोटिल चल रहे हैं।

Asian Games 2023: Bajrang Punia, Vinesh Phogat name sent for Asian Games, Ravi Dahiya out, Antim in standby
बाएं से- बजरंग, विनेश, रवि और अंतिम - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हांगझोऊ एशियाई खेलों की कुश्ती टीम के लिए रविवार को बजरंग (65) और विनेश (53) का नाम भेज दिया गया। इन दोनों के भार में हुए ट्रायल में जीतने वाले विशाल कालीरमण (65) और अंतिम पंघाल (53) की एंट्री बतौर स्टैंडबाई भेजी गई है। वहीं रविवार को आईजी स्टेडियम में हुए एशियाड के ट्रायल में सबसे बड़ा उलटफेर टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता रवि कुमार (57) की हार के रूप में हुआ। इस हार के साथ रवि एशियाड की टीम से बाहर हो गए हैं।
loader

सभी भार वर्गों में भेजे गए स्टैंडबाय नाम
भारतीय ओलंपिक संघ की तदर्थ समिति की ओर से एशियाड के दो दिवसीय ट्रायल सफलतापूर्वक कराए जाने के बाद रविवार को ही पुरुष फ्रीस्टाइल, ग्रीको रोमन, महिला वर्ग के 18 भार वर्गों की एंट्री भेज दी गई। बजरंग-विनेश को समिति ने एशियाड की टीम में सीधे प्रवेश दिया था, लेकिन समिति ने सभी 18 भार वर्ग में स्टैंडबाय पहलवानों के नाम भी भेजे हैं। बजरंग-विनेश के भार को छोड़ 16 भार वर्गों में ट्रायल में दूसरे स्थान पर रहे पहलवानों के नाम भेजे गए हैं। टीम में शामिल पहलवानों किसी कारणवश एशियाड में खेलने नहीं जाते हैं तो उनकी जगह स्टैंडबाय को मौका मिल सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

एशियाई चैंपियन अमन टीम में
रविवार को हुए ट्रायल में 57 भार वर्ग में कड़ा मुकाबला हुआ। रवि कुमार को पहली ही बाउट में महाराष्ट्र के आतिश तोडकर 8-20 के स्कोर पर चित कर दिया। रवि पिछले कुछ समय से चोटिल चल रहे हैं। वह तीसरे अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग टूर्नामेंट में भी नहीं खेले थे। इस भार में राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता राहुल अवारे को भी हार का सामना करना पड़ा। एशियाई चैंपियन अमन सेहरावत ने फाइनल में राहुल को आसानी से हराया। इससे पहले सेमीफाइनल में अमन ने शुभम को कड़े संघर्ष में हराया। अमन ने कहा कि वह पहले शुभम से तीन बार हार चुके थे, लेकिन इस बार वह मौका नहीं छोडऩा चाहते थे। रवि की हार से अमन को भी हैरानी हुई।

विशाल बोले न्याय के लिए जारी रखेंगे संघर्ष
वहीं बजरंग के भार में विशाल कालीरमण ने फाइनल में रोहित को आसानी से हराया। इससे पहले बजरंग-विनेश को टीम में सीधे शामिल किए जाने पर अदालत गए सुजीत को हार का सामना करना पड़ा। विशाल ने जीत के बाद कहा कि अंतिम और सुजीत की लड़ाई में वह भी शामिल हैं। सभी खिलाडिय़ों को एशियाई खेलों का पदक जीतने का सपना होता है, लेकिन वह ट्रायल जीतकर भी टीम में नहीं हैं। अंतिम सुप्रीम कोर्ट जा रही हैं। वह भी उनके साथ हैं। उनके माता-पिता और परिजन न्याय के लिए आईओए दफ्तर के बाहर धरना दे रहे हैं। जब तक न्याय नहीं मिल जाता है। तब तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी।

जोंटी से कड़े संघर्ष में जीते दीपक पूनिया
74 भार वर्ग में दिल्ली के यश ने राष्ट्रमंडल स्वर्ण पदक विजेता नवीन, 86 में टोक्यो ओलंपियन दीपक पूनिया ने यूपी के जोंटी कुमार को 5-3 से, 97 में हरियाणा के विक्की ने गौरव बालियान और 125 भार वर्ग में हरियाणा के सुमित ने आशीष को हराकर एशियाड टीम में जगह बनाई। जोंटी ने दीपक को कड़ी टक्कर दी। 3-4 के स्कोर पर उन्होंने फैसले को चैलेंज किया, जो उनके खिलाफ गया, जिससे वह 3-5 के अंतर से हार गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed