सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Avinash Sable and Kishore Jena will face world class players in Paris Diamond League to prepare for Olympics

Diamond League: पेरिस ओलंपिक की तैयारियों को बेहतर करने उतरेंगे अविनाश और जेना, नीरज नहीं लेंगे हिस्सा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पेरिस Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sat, 06 Jul 2024 05:35 PM IST
विज्ञापन
सार

साबले और जेना दोनों ही फॉर्म में नहीं हैं और उन्होंने ओलंपिक से पहले ज्यादा प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं लिया है। पर अब वे पेरिस की परिस्थितियों के अनुकूल ढलने की कोशिश करेंगे। ओलंपिक में एथलेटिक्स स्पर्धायें एक अगस्त से शुरू होंगी।

Avinash Sable and Kishore Jena will face world class players in Paris Diamond League to prepare for Olympics
नीरज चोपड़ा-किशोर जेना - फोटो : twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय एथलीट इस महीने के अंत में शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। भारत के शीर्ष स्टीपलचेज एथलीट अविनाश साबले और भाला फेंक खिलाड़ी किशोर जेना रविवार को होने वाले डायमंड लीग के पेरिस चरण से अपनी तैयारियों को बेहतर करने उतरेंगे। वहीं, विश्व चैंपियन और टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा जांघ की समस्या के कारण इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे। 
loader
Trending Videos

साबले और जेना को करनी होगी फॉर्म में वापसी
साबले और जेना दोनों ही फॉर्म में नहीं हैं और उन्होंने ओलंपिक से पहले ज्यादा प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं लिया है। पर अब वे पेरिस की परिस्थितियों के अनुकूल ढलने की कोशिश करेंगे। ओलंपिक में एथलेटिक्स स्पर्धायें एक अगस्त से शुरू होंगी। 29 वर्षीय साबले ने अभी तक दो 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धाओं में हिस्सा लिया है। उन्होंने पोर्टलैंड में 8:21.85 और पंचकुला में 8:31.75 का समय निकाला था, जबकि उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय 8:11.20 है। एशियाई खेलों के मौजूदा स्वर्ण पदक विजेता ने कहा, मैंने पिछले दो साल में गलतियां की हैं। मैं दो विश्व चैंपियनशिप (2022 और 2023) में पूरी तरह फिट था। लेकिन दोनों में अच्छा नहीं कर सका। मैं सुधार करना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि यह मेरा सर्वश्रेष्ठ ओलंपिक होगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन

जेना का भी अब तक का सत्र खराब रहा है। उन्होंने दोहा डायमंड लीग में 76.31 मीटर और फेडरेशन कप में 75.49 मीटर के थ्रो लगाए। उन्होंने राष्ट्रीय अंतर प्रांतीय चैंपियनशिप में 80.84 मीटर से कांस्य पदक जीता था। उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 87.54 मीटर है जो उन्होंने 2023 एशियाड में रजत पदक जीतकर हासिल किया था। जेना ने खुलासा किया था कि वह भुवनेश्वर में फेडरेशन कप के बाद बाएं टखने में दर्द से जूझ रहे थे। उन्होंने पिछले हफ्ते पंचकुला में कहा था, दर्द कम हो गया है और अब लगभग ठीक है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed