{"_id":"6810dd9366fc18ae5601c38c","slug":"india-crashed-out-of-sudirman-cup-finals-after-defeat-against-indonesia-pv-sindhu-and-hs-prannoy-disappointed-2025-04-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sudirman Cup: भारत को इंडोनेशिया से मिली हार, सुदीरमन कप में समाप्त हुआ सफर; सिंधू और प्रणय ने किया निराश","category":{"title":"Badminton","title_hn":"बैडमिंटन","slug":"badminton"}}
Sudirman Cup: भारत को इंडोनेशिया से मिली हार, सुदीरमन कप में समाप्त हुआ सफर; सिंधू और प्रणय ने किया निराश
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Tue, 29 Apr 2025 07:39 PM IST
विज्ञापन
सार
भारत को इससे पहले रविवार को डेनमार्क के खिलाफ 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था। भारत को इस टूर्नामेंट के नॉकआउट दौड़ में बने रहने के लिए इंडोनेशिया के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी जरूरी थी।

पीवी सिंधू
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय बैडमिंटन टीम को इंडोनेशिया के खिलाफ ग्रुप डी मुकाबले में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा जिससे सुदीरमन कप में उसका सफर समाप्त हो गया। भारत के लिए स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधू और एचएस प्रणय ने निराश किया। भारत को इससे पहले रविवार को डेनमार्क के खिलाफ 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था। भारत को इस टूर्नामेंट के नॉकआउट दौड़ में बने रहने के लिए इंडोनेशिया के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी जरूरी थी।

Trending Videos
इंडोनेशिया-डेनमार्क नॉकआउट में
इस हार के बाद इंग्लैंड के खिलाफ भारत का आखिरी ग्रुप मुकाबले का महत्व कम हो गया है। इंग्लैंड भी इस टूर्नामेंट से बाहर है। अपने शुरुआती मैच में इंग्लैंड को 5-0 से हराने वाले इंडोनेशिया और डेनमार्क ने ग्रुप डी से नॉकआउट चरण में अपनी जगह पक्की की। डेनमार्क ने भी मंगलवार को इंग्लैंड को 5-0 से शिकस्त दी। डेनमार्क के खिलाफ महिला और पुरुष एकल मैच में हार का सामना करने वाले क्रमश: सिंधू और प्रणय इंडोनेशिया के अपने प्रतिद्वंद्वियों की चुनौती से पार नहीं पा सके।
इस हार के बाद इंग्लैंड के खिलाफ भारत का आखिरी ग्रुप मुकाबले का महत्व कम हो गया है। इंग्लैंड भी इस टूर्नामेंट से बाहर है। अपने शुरुआती मैच में इंग्लैंड को 5-0 से हराने वाले इंडोनेशिया और डेनमार्क ने ग्रुप डी से नॉकआउट चरण में अपनी जगह पक्की की। डेनमार्क ने भी मंगलवार को इंग्लैंड को 5-0 से शिकस्त दी। डेनमार्क के खिलाफ महिला और पुरुष एकल मैच में हार का सामना करने वाले क्रमश: सिंधू और प्रणय इंडोनेशिया के अपने प्रतिद्वंद्वियों की चुनौती से पार नहीं पा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत ने मिश्रित युगल में ध्रुव कपिला और तनिषा क्रास्टो की जोड़ी के साथ विजयी शुरुआत की। इस जोड़ी ने एक घंटे और 10 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में रेहान नौफाल कुशारजंतो और ग्लोरिया इमानुएल विडजाला को 10-21, 21-18, 21-19 से हराया। टीम की बढ़त को बनाये रखने की जिम्मेदारी इसके बाद अनुभवी सिंधू पर थी लेकिन विश्व रैंकिंग में 18वें स्थान पर खिसकीं इस खिलाड़ी को मात्र 38 मिनट में 11वें नंबर की खिलाड़ी पुत्री कुसुमा वर्दानी से ने आसानी से 21-12, 21-13 से हराया।
प्रणय के सामने जोनाथन क्रिस्टी की चुनौती थी। भारतीय खिलाड़ी ने शुरुआती गेम को 21-19 से जीतकर मजबूत शुरुआत की लेकिन विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज खिलाड़ी के खिलाफ दूसरा और तीसरा गेम 14-21, 12-21 से गंवा बैठे। महिला युगल में प्रिया कोनजेंगबाम और श्रुति मिश्रा की भारतीय जोड़ी लैनी त्रिया मायासरी और सिती फादिया सिल्वा रामधंती के सामने कोई मुकाबला नहीं कर सकी। भारतीय जोड़ी को 10-21, 9-21 से हार का सामना करना पड़ा।इस हार के साथ ही भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया।