{"_id":"68c51b6bfb84ab304d0c71c1","slug":"india-s-star-men-doubles-pair-satwiksairaj-rankireddy-and-chirag-shetty-storming-into-final-of-hong-kong-open-2025-09-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Hong Kong Open: सत्र के अपने पहले फाइनल में पहुंचे सात्विक-चिराग, सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की जोड़ी को हराया","category":{"title":"Badminton","title_hn":"बैडमिंटन","slug":"badminton"}}
Hong Kong Open: सत्र के अपने पहले फाइनल में पहुंचे सात्विक-चिराग, सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की जोड़ी को हराया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, हांगकांग
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sat, 13 Sep 2025 12:51 PM IST
विज्ञापन
सार
सात्विक-चिराग ने लिन-कुआन को 21-17, 21-15 से मात दी। भारतीय जोड़ी सत्र के अपने पहले फाइनल में पहुंची है। इससे पहले उसे छह बार सेमीफाइनल में हार मिली थी।

सात्विक-चिराग
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भारत की स्टार पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी हांगकांग ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं। इस भारतीय जोड़ी ने लंबा सूखा समाप्त करते हुए सत्र के अपने पहले फाइनल में जगह बना ली है। सात्विक-चिराग ने शनिवार को सेमीफाइनल में विश्व के नौवें नंबर की जोड़ी चीनी ताइपे के बिंग वेई लिन और चेन चेंग कुआन को सीधे गेम में हराया।

Trending Videos
सात्विक-चिराग ने लिन-कुआन को 21-17, 21-15 से मात दी। भारतीय जोड़ी सत्र के अपने पहले फाइनल में पहुंची है। इससे पहले उसे छह बार सेमीफाइनल में हार मिली थी। आठवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी का खिताबी मुकाबले में सामना चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग की जोड़ी तथा चीनी ताइपे की फांग चिह ली और फांग जिन ली के बीच एक अन्य सेमीफाइनल मैच की विजेता जोड़ी से होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सात्विक-चिराग के लिए यह नतीजे काफी सुखद है क्योंकि उन्होंने कई चुनौतियों से पार पाकर वापसी की है। सात्विक-चिराग पिछले साल पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने से चूक गए थे। इस भारतीय जोड़ी के पास अब इस साल का अपना पहला खिताब जीतने का मौका रहेगा।