{"_id":"68c3fa55e49d52578b02a149","slug":"indian-men-doubles-pair-of-satwiksairaj-rankireddy-and-chirag-shetty-cruised-into-semifinal-of-hong-kong-open-2025-09-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Hong Kong Open: सात्विक-चिराग के बाद लक्ष्य का भी शानदार प्रदर्शन जारी, हांगकांग ओपन के सेमीफाइनल में बनाई जगह","category":{"title":"Badminton","title_hn":"बैडमिंटन","slug":"badminton"}}
Hong Kong Open: सात्विक-चिराग के बाद लक्ष्य का भी शानदार प्रदर्शन जारी, हांगकांग ओपन के सेमीफाइनल में बनाई जगह
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, हांगकांग
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Fri, 12 Sep 2025 04:18 PM IST
विज्ञापन
सार
सात्विक-चिराग की जोड़ी ने शुक्रवार को मलयेशिया के आरिफ जुनैदी और रॉय किंग याप की जोड़ी को 21-14, 20-22, 21-16 से हराया।

चिराग-सात्विक
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए हांगकांग ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सात्विक-चिराग की जोड़ी ने शुक्रवार को मलयेशिया के आरिफ जुनैदी और रॉय किंग याप की जोड़ी को 21-14, 20-22, 21-16 से हराया। भारतीय जोड़ी ने इश दौरान बेहतर तालमेल का नमूना पेश किया और मलयेशियाई जोड़ी को 64 मिनट में ही परास्त कर दिया।

Trending Videos
दूसरी ओर, पुरुष एकल वर्ग के मुकाबले में लक्ष्य सेन ने हमवतन आयुष को एक घंटे छह मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 21-16, 17-21, 21-13 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। आयुष ने गुरुवार को बड़ा उलटफेर करते हुए 2023 विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता जापान के कोडाई नाराओका को तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में हरा दिया था। लक्ष्य का सामना अब तीसरी वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे के चोउ तिएन चेन और इंडोनेशिया के अल्वी फरहान के बीच होने वाले दूसरे क्वार्टर फाइनल के विजेता से होगा
विज्ञापन
विज्ञापन
धीमी शुरुआत के बाद किया बेहतर प्रदर्शन
सात्विक और चिराग की आठवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने धीमी शुरुआत की, लेकिन एक बार जब स्कोर 12-12 हो गया तो उन्होंने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया और लगातार पांच अंक बना कर पहला गेम जीता। मलयेशियाई खिलाड़ियों ने दूसरे गेम में अपनी लय हासिल करके अच्छी वापसी की। उन्होंने स्कोर 6-6 से बराबर किया और इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। लेकिन सात्विक और चिराग ने अच्छी वापसी करके स्कोर 20-20 से बराबर कर दिया। आरिफ-याप की जोड़ी ने हालांकि अगले दो अंक बनाकर मैच को बराबरी पर ला दिया।
सात्विक और चिराग की आठवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने धीमी शुरुआत की, लेकिन एक बार जब स्कोर 12-12 हो गया तो उन्होंने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया और लगातार पांच अंक बना कर पहला गेम जीता। मलयेशियाई खिलाड़ियों ने दूसरे गेम में अपनी लय हासिल करके अच्छी वापसी की। उन्होंने स्कोर 6-6 से बराबर किया और इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। लेकिन सात्विक और चिराग ने अच्छी वापसी करके स्कोर 20-20 से बराबर कर दिया। आरिफ-याप की जोड़ी ने हालांकि अगले दो अंक बनाकर मैच को बराबरी पर ला दिया।
तीसरे और निर्णायक गेम में भारतीय जोड़ी ने बेहतर खेल दिखाया और मलयेशिया की जोड़ी को एक बार भी बढ़त हासिल नहीं करने दी और मैच अपने नाम किया। सात्विक और चिराग ने गुरुवार को थाईलैंड के पीराचाई सुकफुन और पक्कापोन तीरात्साकुल को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की थी।