{"_id":"68c02208f780fda1c400b542","slug":"satwiksairaj-rankireddy-and-chirag-shetty-began-their-hong-kong-open-super-500-campaign-on-a-winning-note-2025-09-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Hong Kong Open: सात्विक-चिराग की जोड़ी ने जीत के साथ किया आगाज, किरण जॉर्ज ने मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई","category":{"title":"Badminton","title_hn":"बैडमिंटन","slug":"badminton"}}
Hong Kong Open: सात्विक-चिराग की जोड़ी ने जीत के साथ किया आगाज, किरण जॉर्ज ने मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, हांगकांग
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Tue, 09 Sep 2025 06:18 PM IST
विज्ञापन
सार
हाल ही में विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली इस भारतीय जोड़ी ने पहले दौर में चीनी ताइपे के चियू शियांग चिए और वांग ची- लिन को 21-13, 18-21, 21-10 से हराया।

सात्विक-चिराग
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने हांगकांग ओपन सुपर 500 बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने अभियान का विजयी आगाज किया। हाल ही में विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली इस भारतीय जोड़ी ने पहले दौर में चीनी ताइपे के चियू शियांग चिए और वांग ची- लिन को 21-13, 18-21, 21-10 से हराया।

Trending Videos
अच्छी लय में नजर आए सात्विक-चिराग
पूर्व नंबर एक भारतीय जोड़ी इस मैच में अच्छी लय में दिख रही थी, लेकिन दूसरे गेम में चीनी ताइपे की जोड़ी वापसी करने में सफल रही थी। हालांकि, सात्विक-चिराग ने तीसरे गेम में वापसी की और मैच अपने नाम किया। सात्विक और चिराग ने अपने चिर-परिचित अंदाज में नेट का शानदार इस्तेमाल करते हुए कुछ दमदार स्मैश लगाए। आठवीं वरीयता प्राप्त यह जोड़ी अब जापान के केनया मित्सुहाशी और हिरोकी ओकामुरा तथा थाईलैंड के पीरचाई सुखफुन और पक्कापोन टीरारत्सुकुल के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगी।
पूर्व नंबर एक भारतीय जोड़ी इस मैच में अच्छी लय में दिख रही थी, लेकिन दूसरे गेम में चीनी ताइपे की जोड़ी वापसी करने में सफल रही थी। हालांकि, सात्विक-चिराग ने तीसरे गेम में वापसी की और मैच अपने नाम किया। सात्विक और चिराग ने अपने चिर-परिचित अंदाज में नेट का शानदार इस्तेमाल करते हुए कुछ दमदार स्मैश लगाए। आठवीं वरीयता प्राप्त यह जोड़ी अब जापान के केनया मित्सुहाशी और हिरोकी ओकामुरा तथा थाईलैंड के पीरचाई सुखफुन और पक्कापोन टीरारत्सुकुल के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी ओर, पुरुष एकल वर्ग में किरण ने क्वालिफायर में लगातार दो जीत हासिल करके मुख्य ड्रॉ में अपनी जगह बनाई। उन्होंने मलयेशिया के चियाम जून वेई को 21-14, 21-13 से हराने के बाद हमवतन एस शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम को 21-18, 21-14 से मात दी। शंकर ने इससे पहले शुरुआती मुकाबले में इंग्लैंड के वांग यू हैंग को 21-10, 21-5 से हराया था। विश्व रैंकिंग में 38वें स्थान पर काबिज किरण का अगला मुकाबला सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह से होगा।
थारुन ने श्रीकांत को हराकर किया उलटफेर
थारुन मन्नेपल्ली ने दिन का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए पूर्व विश्व नंबर 1 किदांबी श्रीकांत को क्वालिफायर के पहले मुकाबले में 28-26, 21-13 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। 20 साल का यह खिलाड़ी हालांकि अपनी लय बरकरार नहीं रख सका और अगले मैच में मलेशिया के चौथे वरीय जस्टिन होह से 21-23, 13-21, 18-21 से हार गया।
थारुन मन्नेपल्ली ने दिन का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए पूर्व विश्व नंबर 1 किदांबी श्रीकांत को क्वालिफायर के पहले मुकाबले में 28-26, 21-13 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। 20 साल का यह खिलाड़ी हालांकि अपनी लय बरकरार नहीं रख सका और अगले मैच में मलेशिया के चौथे वरीय जस्टिन होह से 21-23, 13-21, 18-21 से हार गया।