{"_id":"5de7bda38ebc3e54a64f5b0e","slug":"indian-shuttlers-assure-eight-medals-at-south-asian-games","type":"story","status":"publish","title_hn":"दक्षिण एशियाई खेलः भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने जीते आठ पदक","category":{"title":"Badminton","title_hn":"बैडमिंटन","slug":"badminton"}}
दक्षिण एशियाई खेलः भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने जीते आठ पदक
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: Rohit Ojha
Updated Wed, 04 Dec 2019 07:37 PM IST
विज्ञापन

अश्मिता चालिहा
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में अपना दबदबा बनाए रखा और चार व्यक्तिगत, चार युगल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश करके पदक पक्के कर लिए। शीर्ष वरीयता प्राप्त सिरिल वर्मा ने पाकिस्तान के मुराद अली को 27-12, 21-17 से हराकर एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। महिला एकल में 16 बरस की गायत्री गोपीचंद ने दूसरी वरीयता प्राप्त पाकिस्तान की माहूर शाहजाद को 21-15, 21-16 से मात दी।

Trending Videos
शीर्ष वरीयता प्राप्त अश्मिता चालिहा ने पाकिस्तान की पलवाशा बशीर को 21-9, 21-7 से परास्त किया। आर्यमन टंडन ने श्रीलंका के रंतुष्का करूणातिलके को 21-17, 21-17 से हराकर पुरूष एकल सेमीफाइनल में जगह बनाई। महिला युगल में कुहू गर्ग और अनुष्का पारिख और मेघना जक्कमपुडी और एस नीलाकुर्ती ने भी अंतिम चार में प्रवेश किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मिश्रित युगल में ध्रुव कपिला और जक्कमपुडी ने श्रीलंका के करूणातिलके और काविंदी सिरिमनागे को 21-14, 26-24 से हराया। पुरूष युगल में अरूण जार्ज और संयम शुक्ला को पराजय का सामना करना पड़ा, लेकिन कृष्णा गरागा और कपिला ने भारत की उम्मीदें कायम रखीं