{"_id":"61cde646e8f08f76072c0024","slug":"malvika-bansod-and-mithun-manjunath-clinch-singles-title-at-all-india-senior-ranking-tournament","type":"story","status":"publish","title_hn":"All India Senior Ranking tournament: मालविका और मिथुन ने जीता सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब","category":{"title":"Badminton","title_hn":"बैडमिंटन","slug":"badminton"}}
All India Senior Ranking tournament: मालविका और मिथुन ने जीता सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद
Published by: Rajeev Rai
Updated Thu, 30 Dec 2021 10:33 PM IST
विज्ञापन
सार
मालविका बंसोड़ और मिथुन मंजूनाथ ने अखिल भारतीय सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला और पुरुष एकल का खिताब अपने नाम कर लिया है। दूसरी वरीयता प्राप्त मालविका बंसोड़ और आठवीं वरीय मिथुन मंजूनाथ ने गुरुवार को यहां टूर्नामेंट में सीधे गेमों में जीत दर्ज की।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : social media
विज्ञापन
विस्तार
मालविका बंसोड़ और मिथुन मंजूनाथ ने अखिल भारतीय सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला और पुरुष एकल का खिताब अपने नाम कर लिया है। दूसरी वरीयता प्राप्त मालविका बंसोड़ और आठवीं वरीय मिथुन मंजूनाथ ने गुरुवार को यहां टूर्नामेंट में सीधे गेमों में जीत दर्ज की। रोहन कपूर और संजना संतोष की मिश्रित युगल जोड़ी ने लगातार दूसरे साल इस खिताब को अपने नाम किया।

Trending Videos
मालविका ने महिला एकल के फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त और पिछले सप्ताह सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट की विजेता रही आकर्षि कश्यप को 42 मिनट में 21-15, 21-9 से हराया। मिथुन ने विश्व जूनियर के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी आदित्य जोशी को 21-15, 21-4 से मात देकर पुरुष एकल का खिताब जीता। आदित्य ने क्वालीफाइंग से फाइनल तक पहुंच कर अपने खेल से सबको प्रभावित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं पिछले सप्ताह चेन्नई चरण की विजेता कपूर और संजना की वाइल्ड कार्डधारी जोड़ी ने ध्रुव रावत और शिखा गौतम की जोड़ी को 33 मिनट तक चले मुकाबले में 21-14, 21-13 से हराया।
महिला युगल के फाइनल में सिमरन सिंह और खुशी गुप्ता की जोड़ी ने तेलंगाना की वेन्नाला के और श्रियांशी वालिशेट्टी को 21-16, 21-13 ने हराकर अपना पहला सीनियर राष्ट्रीय खिताब जीता। पुरुष युगल के खिताबी मुकाबले में कृष्ण प्रसाद गागरा और विष्णुवर्धन गौड़ पी। की जोड़ी ने केरल के रविकृष्ण पीएस और शंकरप्रसाद उदयकुमार की जोड़ी को 21-9, 21-12 से शिकस्त दी।
लंदन ओलंपिक (2012) की पदक विजेता साइना नेहवाल ने पुरस्कार वितरण समारोह में चैंपियन खिलाड़ियों के बीच कुल 10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि वितरित की गई।