{"_id":"5a197d6a4f1c1b70548bf78f","slug":"pv-sindhu-beats-ratchanok-intanon-to-enter-final-in-hong-kong-open","type":"story","status":"publish","title_hn":"हांगकांग ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन के फाइनल में पहुंचीं सिंधु","category":{"title":"Badminton ","title_hn":" बैडमिंटन","slug":"badminton"}}
हांगकांग ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन के फाइनल में पहुंचीं सिंधु
amarujala.com, Presented by: मुकेश झा
Updated Sat, 25 Nov 2017 08:11 PM IST
विज्ञापन

पीवी सिंधू
- फोटो : twitter
विज्ञापन
भारत की स्टार बैटमिंटन खिलाड़ी और रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु हांगकांग ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन के फाइनल में पहुंच गई हैं। सिंधु ने शनिवार को सेमीफाइनल में थाईलैंड की वर्ल्ड नंबर-6 रत्चानोक इंतानोन को मात दी। सिंधु ने यह मुकाबला सीधे गेमों में 43 मिनट में 21-17, 21-17 से जीता।

Trending Videos
22 साल की सिंधु का मुकाबला अब रविवार को फाइनल में चीनी ताइपेई की वर्ल्ड नंबर-1 ताई जु यिंग से होगा। इन दोनों के बीच अब तक 10 मुकाबले हो चुके हैं, जिनमें सिंधु 3-7 से पीछे हैं। सिंधु और रत्चानोक के बीच यह छठी भिड़ंत थी। सिंधु ने रत्चानोक को दूसरी बार हराकर अपना रिकॉर्ड बेहतर करने में कामयाब रही। इससे पहले सिंधु 4 बार रत्चानोक से हार चुकी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ेंः- पुलेला गोपीचंद बोले, बैडमिंटन में 30 साल गुजारने के बाद भी मैं बहुत कुछ नहीं जानता
बता दें कि इससे पहले सेमीफाइनल में सिंधु ने जापान की शटलर अकाने यागामुची को भी सीधे गेमों में 21-1 , 21-19 से मात देकर सेमीफाइनल में जीत दर्ज की थी।