कोरोना की मार: रशियन ओपन और इंडोनेशिया मास्टर्स रद्द, भारतीय घरेलू टूर्नामेंट स्थगित

बैडमिंटन में दो सुपर 100 टूर्नामेंट रशियन ओपन और इंडोनेशिया मास्टर्स को कोविड-19 के कारण लगी पाबंदियों के चलते विश्व बैडमिंटन महासंघ ने रद्द कर दिया है। मेजबान देशों के खेल संघों से विचार-विमर्श के बाद इस बाबत फैसला किया गया है। रशियन ओपन का आयोजन 20-25 जुलाई और इंडोनेशिया मास्टर्स का 5-10 अक्तूबर तक होना था। इस दौरान जून में होने वाली कनाडा ओपन को भी रद्द कर दिया गया है। अन्य सुपर 100 स्पर्धा हैदराबाद का आयोजन 24-29 अगस्त तक होना है लेकिन अभी इस बारे में निर्णय नहीं हुआ है कि यह प्रतियोगिता होगी या नहीं।

🚨 #BWF Update 🚨
विज्ञापनविज्ञापन
Russian Open 2021 ❌
Indonesia Masters 2021 Super 100 ❌#badmintonhttps://t.co/wEDxAsG3Sl— BWF (@bwfmedia) April 5, 2021
उधर देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए भारतीय बैडमिंटन संघ ने भी आगामी सभी घरेलू बैडमिंटन टूर्नामेंटों को स्थगित कर दिया है।
𝗡𝗘𝗪𝗦 𝗔𝗟𝗘𝗥𝗧🚨
— BAI Media (@BAI_Media) April 5, 2021
With the exponential rise in the number of COVID+ cases across the country,BAI President @himantabiswa has decided to postpone all the upcoming domestic tournaments starting with B'lor(April18-25) followed by junior & sub-junior in H'yd in May.#badminton