{"_id":"678e462b4388f228ee0b587f","slug":"satwiksairaj-rankireddy-and-chirag-shetty-will-be-eying-its-maiden-title-of-the-year-indonesia-masters-preview-2025-01-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Indonesia Masters: साल का अपना पहला खिताब जीतने उतरेगी सात्विक-चिराग की जोड़ी, लक्ष्य की नजरें वापसी पर","category":{"title":"Badminton","title_hn":"बैडमिंटन","slug":"badminton"}}
Indonesia Masters: साल का अपना पहला खिताब जीतने उतरेगी सात्विक-चिराग की जोड़ी, लक्ष्य की नजरें वापसी पर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, जकार्ता
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Mon, 20 Jan 2025 06:19 PM IST
विज्ञापन
सार
भारत के एकल खिलाड़ी सेन और पीवी सिंधू के सामने आसान चुनौती नहीं होगी। पिछले साल पेरिस ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाले 23 वर्षीय सेन पिछले दो टूर्नामेंट में पहले दौर से बाहर हो गए थे और वह यहां इसकी कमी पूरा करना चाहेंगे।

सात्विक-चिराग
- फोटो : @India_AllSports
विज्ञापन
विस्तार
सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार भारतीय पुरुष युगल जोड़ी की नजरें इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में साल का अपना पहला खिताब जीतने पर टिकी होंगी। सात्विक और चिराग की दुनिया की नौवें नंबर की जोड़ी शानदार फॉर्म में है। यह स्टार जोड़ी पिछले दो टूर्नामेंट मलेशिया ओपन सुपर 1000 और इंडिया ओपन सुपर 750 के सेमीफाइनल में पहुंची थी। सात्विक और चिराग दोनों सेमीफाइनल सीधे सेटों में हार गए थे और अब उनका लक्ष्य इस टूर्नामेंट में आगे तक जाना होगा।

Trending Videos
चीनी ताइपे की जोड़ी के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेंगे सात्विक-चिराग
यह भारतीय जोड़ी इंडोनेशिया मास्टर्स में अपने अभियान की शुरुआत चीनी ताइपे के चेन झी-रे और यू चीह लिन के खिलाफ करेगी। वहीं, लक्ष्य सेन सत्र की निराशाजनक शुरुआत को पीछे छोड़कर वापसी करना चाहेंगे। भारत के एकल खिलाड़ी सेन और पीवी सिंधू के सामने आसान चुनौती नहीं होगी। पिछले साल पेरिस ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाले 23 वर्षीय सेन पिछले दो टूर्नामेंट में पहले दौर से बाहर हो गए थे और वह यहां इसकी कमी पूरा करना चाहेंगे।
यह भारतीय जोड़ी इंडोनेशिया मास्टर्स में अपने अभियान की शुरुआत चीनी ताइपे के चेन झी-रे और यू चीह लिन के खिलाफ करेगी। वहीं, लक्ष्य सेन सत्र की निराशाजनक शुरुआत को पीछे छोड़कर वापसी करना चाहेंगे। भारत के एकल खिलाड़ी सेन और पीवी सिंधू के सामने आसान चुनौती नहीं होगी। पिछले साल पेरिस ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाले 23 वर्षीय सेन पिछले दो टूर्नामेंट में पहले दौर से बाहर हो गए थे और वह यहां इसकी कमी पूरा करना चाहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत के एक अन्य खिलाड़ी प्रियांशु राजावत भी मुख्य दौर में अपनी चुनौती पेश करेंगे। उनका पहला मुकाबला जापान के कोडाइ नाराओका से होगा। पुरुष एकल क्वालिफिकेशन राउंड में दो भारतीय खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और किरण जॉर्ज आमने-सामने होंगे। महिला एकल राउंड 32 में सिंधू अपने अभियान की शुरुआत चीनी ताइपे की सुंग शुओ युन के खिलाफ करेंगी। उनके अलावा आकर्षी कश्यप जापान की नोजोमी ओकुहारा से और अनुपमा उपाध्याय स्थानीय खिलाड़ी ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग से भिड़ेंगी।
सिंधू भी प्रभावित करने को होंगी उत्सुक
सिंधू इंडिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार गईं थी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारतीय स्टार यहां इसकी भरपाई करने को उत्सुक होंगी। महिला एकल क्वालीफिकेशन में ईशारानी बरुआ का सामना हमवतन रक्षिता रामराज से होगा जबकि तान्या हेमंथ का मुकाबला चीनी ताइपे की तुंग सिउ-टोंग से होगा। तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा अपने महिला युगल अभियान की शुरुआत थाईलैंड की ओर्निचा जोंगसाथापोर्नपार्न और सुकिता सुवाचाई के खिलाफ करेंगी।
सिंधू इंडिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार गईं थी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारतीय स्टार यहां इसकी भरपाई करने को उत्सुक होंगी। महिला एकल क्वालीफिकेशन में ईशारानी बरुआ का सामना हमवतन रक्षिता रामराज से होगा जबकि तान्या हेमंथ का मुकाबला चीनी ताइपे की तुंग सिउ-टोंग से होगा। तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा अपने महिला युगल अभियान की शुरुआत थाईलैंड की ओर्निचा जोंगसाथापोर्नपार्न और सुकिता सुवाचाई के खिलाफ करेंगी।