Chess: निहाल करेंगे एशियाई महाद्वीपीय शतरंज में भारत की अगुवाई
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अल ऐन (यूएई)
Published by: Mayank Tripathi
Updated Tue, 06 May 2025 10:45 PM IST
विज्ञापन
सार
हाल ही में ताशकंद ओपन जीतने वाले सरीन अब भारत के अगले 2700 ईएलओ रेटिंग खिलाड़ी बनने के करीब हैं। वह इस प्रतिष्ठित रेटिंग से सिर्फ सात अंक पीछे हैं। हालांकि ईरान के अमीन तबातबाई और उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक याकूबोव जैसे कई एशियाई दिग्गजों की मौजूदगी में सरीन की राह आसान नहीं होगी।

चेस (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : freepik.com

Trending Videos