{"_id":"690a0e4234881669ec00dd29","slug":"fide-world-cup-vidit-gujrathi-held-by-12-year-old-messi-of-chess-oro-faustino-know-details-2025-11-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Fide World Cup: 'चेस के मेसी' 12 वर्षीय ओरो फाउस्टिनो का बड़ा कारनामा, विदित गुजराती को ड्रॉ पर रोका","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
Fide World Cup: 'चेस के मेसी' 12 वर्षीय ओरो फाउस्टिनो का बड़ा कारनामा, विदित गुजराती को ड्रॉ पर रोका
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Tue, 04 Nov 2025 08:01 PM IST
सार
'चेस के मेसी' नाम से मशहूर फाउस्टिनो ने एक बार फिर अपने असाधारण खेल से सबको चौंका दिया। पहले दौर में उन्होंने क्रोएशिया के आंटे ब्रकिक को हराकर सनसनी फैला दी थी। अब उन्होंने दूसरे दौर के पहले मुकाबले में भारतीय ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती को ड्रॉ पर रोक दिया।
विज्ञापन
ओरो फाउस्टिनो-विदित गुजराती
- फोटो : FIDE-ANI
विज्ञापन
विस्तार
फिडे विश्व कप के दूसरे दौर के पहले मुकाबले में भारतीय ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती को 12 वर्षीय अर्जेंटीनी प्रतिभा ओरो फाउस्टिनो ने ड्रॉ पर रोक दिया। 'चेस के मेसी' नाम से मशहूर फाउस्टिनो ने एक बार फिर अपने असाधारण खेल से सबको चौंका दिया। पहले दौर में उन्होंने क्रोएशिया के आंटे ब्रकिक को हराकर सनसनी फैला दी थी।
फाउस्टिनो ने दी कड़ी टक्कर
मंगलवार को खेले गए मुकाबले में फाउस्टिनो ने काले मोहरों से बर्लिन डिफेंस अपनाई। विदित ने मिडिल गेम में थोड़ी बढ़त पाने की कोशिश की, लेकिन अर्जेंटीना के खिलाड़ी ने सटीक चालों से स्थिति बराबर रखी। आखिर में विदित ने जोखिम से बचते हुए तीन बार पोजिशन दोहराई और 28 चालों में खेल ड्रॉ घोषित हुआ। अब बुधवार को खेले जाने वाले रिटर्न गेम में विदित काले मोहरों से खेलेंगे। अगर वह मुकाबला भी बराबरी पर छूटा, तो नतीजा तय करने के लिए टाई-ब्रेक (कम समय वाले खेल) खेले जाएंगे।
विदित के लिए अहम है ये टूर्नामेंट
यह टूर्नामेंट विदित के लिए बेहद अहम है, क्योंकि यही उनका 2026 कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह बनाने का आखिरी मौका है। बता दें कि, फिडे विश्व कप से शीर्ष तीन खिलाड़ी क्वालिफाई करेंगे। दूसरी ओर, अमेरिका के लेवोन अरोनियन ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए भारत के युवा ग्रैंडमास्टर अरॉन्याक घोष को सफेद मोहरों से हराया।
Trending Videos
फाउस्टिनो ने दी कड़ी टक्कर
मंगलवार को खेले गए मुकाबले में फाउस्टिनो ने काले मोहरों से बर्लिन डिफेंस अपनाई। विदित ने मिडिल गेम में थोड़ी बढ़त पाने की कोशिश की, लेकिन अर्जेंटीना के खिलाड़ी ने सटीक चालों से स्थिति बराबर रखी। आखिर में विदित ने जोखिम से बचते हुए तीन बार पोजिशन दोहराई और 28 चालों में खेल ड्रॉ घोषित हुआ। अब बुधवार को खेले जाने वाले रिटर्न गेम में विदित काले मोहरों से खेलेंगे। अगर वह मुकाबला भी बराबरी पर छूटा, तो नतीजा तय करने के लिए टाई-ब्रेक (कम समय वाले खेल) खेले जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विदित के लिए अहम है ये टूर्नामेंट
यह टूर्नामेंट विदित के लिए बेहद अहम है, क्योंकि यही उनका 2026 कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह बनाने का आखिरी मौका है। बता दें कि, फिडे विश्व कप से शीर्ष तीन खिलाड़ी क्वालिफाई करेंगे। दूसरी ओर, अमेरिका के लेवोन अरोनियन ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए भारत के युवा ग्रैंडमास्टर अरॉन्याक घोष को सफेद मोहरों से हराया।